हर इंसान अपनी लाइफ को सुकून से और हेल्दी तरीके से जीना चाहता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में वह चाहकर भी अपने आपको पूरा वक्त नहीं दे पाता है। जिसके चलते कई बार वह कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाता है। इसके अलावा बढ़ता प्रदूषण,डेली रूटिन और खराब खान-पान भी कारण है जिसने लोगों की लाइफ को काफी कम कर दिया है। ऐसे में हम जाने अनजाने में अपनी जिंदगी के ही दुश्मन बन जाते है। जिसका हमें आभास तक नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप हेल्दी और लंबी जिंदगी जीना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप हेल्दी और लंबी जिंदगी जी सकते है तो चलिए जानते हैं कौन सी वो आदतें जिनसे मिलेगी आपको हेल्दी और लंबी लाइफ…
Image Source: thecherryshare
मार्निंग ब्रेकफास्ट जरूर करें
कई बार सुबह की आपाधापी में हम में से ना जाने कितने लोग अपना ब्रेकफास्ट छोड़ देते है लेकिन जान लें की सुबह का ब्रेकफास्ट कभी नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि इसको लेने से बॉडी में इम्यूनिटी आती है वहीं इससे आपकी उम्र भी बढ़ती है।
Image Source: miss-deal
स्वच्छता का ध्यान रखें
स्वच्छता और सेहत का काफी गहरा नाता है। ऐसे में अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है की आप अपने आपको अपने शरीर को साफ रखें। हर इंसान में खुद को हाईजीन रखने की आदत जरूर होनी चाहिए।
Image Source: squarespace
पूरी नींद लें
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान आगे बढ़ने की रेस में दौड़ लगा रहा है। जिसके चलते वह सही से नींद पूरी नहीं करते हैं। वहीं कुछ लोग इस नींद का कुछ ज्यादा ही आनंद लेते दिखते हैं। ऐसे में जान लें की नींद का कम या ज्यादा होना दोनों ही कंडिशन में स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता है। जिसका असर आपके शरीर के साथ दिमाग पर भी पड़ता है। ऐसे में आप जान लें की इंसान के लिए 6-7 घंटे नींद लेना सबसे जरूरी होता है। जिससे उसका स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है।
Image Source: co
रोजाना 15 मिनट एक्सरसाइज
अगर आप रोजाना 15 मिनट के लिए व्यायाम करते है तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं की ये 15 मिनट आपकी लाइफ को 5 साल बढ़ाने का काम करते है। इसलिए हर इंसान को रोजाना 15 मिनट व्यायाम जरूर करना चाहिए।
Image Source: letsspace-lift
दोस्तों और फैमिली से गहरा रिश्ता
आजकल एक बड़ा हिस्सा देखा जाता है की सोशल मीडिया पर ही व्सस्त है लेकिन जान लें की सोशल मीडिया से ज्यादा परिवार और दोस्तों के साथ मिलते जुलते रहना भी आपके अंदर एक ताकत का संचार करता है।
Image Source: mywell-being
रेड मीट से करें तौबा
नॉनवेज का सेवन काफी लोग करते है लेकिन फिर भी अगर आपको मीट पसंद है तो आपको रेड मीट यानि लाल मीट को खाने से तौबा करनी चाहिए। क्योंकि इसके ज्यादा सेवन करने से हॉर्ट अटैक के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
Image Source: authoritynutrition
नट्स को खाएं
मेवे में जान लें की काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते है जो कि बॉडी से फ्री रैडिकल्सको निकालने का काम करते हैं। इसके सेवन से शरीर काफी दुरुस्त रहता है। वहीं इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भी होता है जो कि दिमाग को तेज बनाने का काम करता है।
Image Source: huffpost
ओवर-ईटिंग से बचें
ओवरईटिंग करना स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल सही नहीं होता है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी बड़ी चिंता वाली बात हो सकती है। क्योंकि आपको पता हो या ना पता हो। लेकिन इससे 70 प्रतिशत शारिरीक समस्याएं पैदा हो जाती है जो आपको मोटापे का शिकार बनाती है।
Image Source: keralaayurveda
मेडिटेशन
मेडिटेशन करना तो वैसे भी काफी अच्छा रहता है। हर इंसान को ये जरूर करना चाहिए। यह दिमागी ताकत को बढ़ाने के साथ-साथ उसे शक्ति प्रदान करने का काम करता है। साथ ही इसे करने से आपकी उम्र भी बढती है।
Image Source: thespiritscience
लोगो का आदर करें
यह सबसे जरूरी और आखिरी अहम आदत है। जिससे आप अपने तमाम दुखों और कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही इसको अपनाकर आप अपनी लाइफ को भी लंबा बना सकते हैं।