गर्मियों का मौसम आ गया है और लगातार गर्मी बढ़ती ही जा रही है ऐसे में त्वचा को सही देखभाल की जरुरत होती है और त्वचा विशेषज्ञ भी ऐसे मौसम में 3 से 4 बार अपना चेहरा धोने की सलाह देते हैं ताकि आपके चहरे की ताजगी बरक़रार रहे। गर्मियों में बहुत से लोग ठन्डे पानी से अपना चेहरा धोते है ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिले साथ ही चेहरे में ताजगी आए पर क्या आप जानते है नारियल के पानी से चेहरा धोने के भी अपने बहुत से फायदे होते हैं, नारियल के पानी से यदि आप अपना चेहरा धोते हैं तो सामान्य पानी से चेहरा धोने से भी ज्यादा फायदे आपको मिलते हैं इसलिए आज हम आपको बता रहे है नारियल के पानी से चेहरा धोने के फायदे।
1- दाग-धब्बे को करता है दूर –
यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे और झांइया है तो नारियल के पानी से चेहरा धोना आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी रहता है। असल में नारियल के पानी से चेहरा धोने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते है और आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक भी बनी रहती है।
Image Source: bhilwaraonline
2- कील-मुंहासो को करता है दूर –
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो गर्मियों में आपको कील-मुंहासो की समस्या अक्सर होती रहती है तो इस समस्या में नारियल का पानी आपकी बहुत सहायता करता है, यदि आपके चेहरे की स्किन पर कील-मुंहासे हो जाते हैं तो आप अपना चेहरा नारियल के पानी से साफ़ करें, इससे आपको कील-मुंहासो से निजात मिलेगा।
3- काले घेरों में उपयोगी –
बहुत से लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं जिसके कारण चेहरे की सुंदरता में बहुत ज्यादा कमी आ जाती है परन्तु यदि आप कॉटन का इस्तेमाल करके नारियल के पानी को अपनी आंखों के काले घेरे पर लगाते हैं तो इससे आपकी आंखों के काले घेरे धीरे धीरे ख़त्म हो जाते हैं।
Image Source: bollywoodshaadis
4- गोरेपन के लिए –
यदि आप अपनी त्वचा को गोरा, ताजा व निखरा हुआ बनाना चाहते हैं तो नारियल के पानी से अपने चेहरे को साफ़ करें इससे आपके चेहरे में गोरापन आयेगा और आपकी त्वचा सदैव ताजा बानी रहेगी।
Image Source: jenkraska
5- टैनिंग की समस्या में लाभकारी –
आपने देखा ही होगा की गर्मियों में अधिकतर टैनिंग की समस्या से जूझना पड़ता है तो यदि आप इससे बचना चाहते हैं और अपने चेहरे को हमेशा तरोताजा बनाये रखना चाहते हैं तो आप नारियल के पानी से अपना चेहरा साफ़ करें। इससे आपकी टैनिंग की परेशानी ख़त्म हो जाएगी। यदि आप रोज अपना चेहरा नारियल के पानी से नहीं धो सकते हैं तो आप कॉटन का इस्तेमाल करके नारियल के पानी से अपना चेहरा साफ़ कर सकते हैं।