आपने देखा ही होगा की कई लोगों को हथेलियों और पैरों के तलवो में पसीना आता है जो की सामान्य लोगो की तुलना में कहीं ज्यादा होता है। यह पसीना किसी खास अंग से भी आ जाता है और कभी कभी पूरे शरीर से भी यह पसीना आने लगता है। असल में हाइपरहाइड्रोसिस बीमारी के कारण यह पसीना लोगों को आता है। इस बीमारी को मुख्यत प्राइमरी और दूसरा सेकेड्री दो भागों में बाटा गया है। प्राइमरी बीमारी में कोई कारण नजर नहीं आता है और पसीना यूं ही बहता रहता है परन्तु सेकेंड्री हाइपरहाइड्रोसिस में पसीना आने के कई कारण सामने आते हैं जैसे लो ग्लूकोज़,मधुमेह,मेनोपॉज़ आदि तो चलिए जानते है क्या है इसके पीछे के कारण…
ये हैं लक्षण –
इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को बिना किसी घबराहट या तनाव के भी पसीना आता रहता है। गर्म मौसम न होने के कारण भी वह पसीने का अनुभव करता रहता है। कई बार कपड़े तक गीले दिखाई देने लगते हैं। सबसे ज्यादा पसीना रोगी को हथेली, पांव के तलुओं, हाथों आदि पर आता है।
क्या है इसका हल –
असल में इस बीमारी में ऑपरेशन होता है या मरीज को इंजेक्शन आदि लगवाने होते हैं। आपरेशन में सिम्पेथेटिक चेन को काट दिया जाता है या उस पर क्लिप लगा दिया जाता है और दूसरे तरीके में इंजेक्शन,मरहम या दवा दी जाती है जो की पसीने की ग्रंथियों को सक्रीय होने से रोकती हैं।
घरेलु उपचार –
- रोज नियमित रूप से नहाये।
- कॉटन, ऊन या रेशम के कपड़े पहनें ताकि आपकी त्वचा सांस ले सके।
- जूतों को धूप दिखाएं, मोज़ों को रोज बदलें, जितना हो सके जूते पहने से परहेज करें जिससे पैरों में कम पसीना आए।
अन्य उपाय –
यदि किसी को कुछ ज्यादा ही पसीना आता है तो ऐसे मरीज के लिए एंटी-पर्सपिरेंट का यूज किया जा सकता है। यह पसीने की नलिकाओं को बंद कर देते हैं। यदि पसीना बाजुओं में आता है तो उसके लिए 10 से 20 परसेंट अल्युमीनियम क्लोराइड हेक्साहाइड्रेट वाले पदार्थो का यूज किया जा सकता है। कुछ लोगो को अल्युमीनियम क्लोराइड हेक्साहाइड्रेट की अधिक परसेंट वाले पदार्थो या उत्पादों को यूज करने की सलाह दी जाती है, इस प्रकार के उत्पाद रात के समय प्रभावित हिस्से में यूज किये जाते हैं। एंटीपर्सपिरेंट से आपकी त्वचा में खुजली भी होने के चांस है और इसकी अधिकता आपके कपड़ो को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
हाथों से पसीना रोकने के उपाय –
1- बेकिंग सोडा –
हल्के गर्म पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें अपने हाथ डुबोये रखें उसके कुछ समय बाद में हाथ निकाल ले, ऐसा करने से आपके हाथों पर कई घंटो तक पसीना नहीं आएगा।
2- टी बैग –
आप एक कटोरे में पानी लें और उसमें 4 से 5 टी बैग ड़ाल दें और अपने दोनो हाथ उस कटोरे में ड़ाले यह पानी प्राकृतिक रूप से आपके हाथों की हथेलियों का पसीना साफ़ कर देगा।
3.शराब –
थोड़ी सी शराब में रुई का फोहा डुबो कर उसको आप अपनी हथेलियों पर रगड़े, ऐसा करने से आपकी हथेलियों का पसीना सूख जाएगा।