वैसे तो सभी अस्पतालों में इन्फेक्शन को कंट्रोल करने के लिए कुछ तरीके और पॉलिसीज अपनाई जाती हैं लेकिन फिर भी अस्पतालों में इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनमे इन्फेक्शन होने का ख़तरा अधिक होता है। किसी बिमारी या फिर रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी के कारण कुछ लोग इन्फेक्शन की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। इसलिए हॉस्पिटल जाने के बाद ऐसे लोगों में इन्फेक्शन का ख़तरा और अधिक बढ़ जाता है।
Image Source: ac
अस्पताल में रहने से आपको यूरिनरी ट्रैक्ट, जख्म, ब्लड और फेफड़ों का इन्फेक्शन हो सकता है। इस तरह के हेल्थ केयर एसोसिएटेड इन्फेक्शन, एचएआई कहलाते हैं। इसके अलावा इस तरह के इन्फेक्शन को नोसोकोमिकल इन्फेक्शन भी कहते हैं। अस्पताल में कई तरह के रोगी अपना इलाज करवाने आते हैं, इसलिए इन्फेक्शन होने की संभावना काफी अधिक रहती है। इन्फेक्शन से बचाव के लिए अस्पतालों में काफी एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है।
इन लोगों को होता है इन्फेक्शन का खतरा
हॉस्पिटल में जितने भी लोग एडमिट होते हैं उनमे एचएआई होने का थोड़ा बहुत ख़तरा तो हमेशा ही बना रहता है। इसके अलावा काफी बीमार होने के कारण अगर आप हॉस्पिटल में एडमिट हैं या फिर आपकी किसी तरह की कोई सर्जरी हुई है तो आपको इन्फेक्शन होने का जोखिम रहता है। हॉस्पिटल में एडमिट छोटे बच्चे, विशेष रूप से प्रिमैच्योर बेबी इस तरह के इन्फेक्शन के जल्दी शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा वृद्ध लोगों में और जिन लोगों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है, उनमे इन्फेक्शन होने की संभावना सबसे अधिक होती है। वह लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी होती है, उन्हें भी इन्फेक्शन होने का काफी ख़तरा होता है।
Image Source: bannerhealth
इस तरह करें अस्पताल में इन्फेक्शन से बचाव
हॉस्पिटल में इन्फेक्शन से बचने के लिए आपको तीन आधारभूत उपायों को अपनाना चाहिए। सबसे पहले हॉस्पिटल के सभी इन्फेक्शन कंट्रोल तरीकों और पॉलिसीस का ठीक से पालन करें। अपने हाथों को बार-बार अच्छे से धोएं ताकि कीटाणु आपके हाथों से आपके शरीर के अंदर ना प्रवेश कर पाए। हाथों को धोने के लिए किसी अच्छे और एंटी बैक्टीरिया साबुन का ही उपयोग करें। अगर हॉस्पिटल के आस-पास आपको कही भी गंदगी नज़र आए तो हॉस्पिटल के स्टाफ से उस जगह को तुरंत साफ़ करवाएं। अगर आप हॉस्पिटल में एडमिट हैं तो गंदगी दिखने पर नीडल बदलवाएं। समय पर प्रतिदिन अपनी ड्रेसिंग करवाएं। इसके अलावा डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज आपकी लंग्स के इन्फेक्शन से बचाव करेगी।
Image Source: versatilebathrooms
अस्पताल में इस बात का ध्यान रखें कि आपको किसी से या फिर किसी को आपसे इन्फेक्शन ना हो। अगर आपको इन्फेक्शन की आशंका दिखे तो तुरंत डॉक्टर या हॉस्पिटल स्टाफ से इस बारे में बात करें।