अक्सर ऐसा होता है कि हमें अपनी कोई क्यूट सी ड्रेस पहननी होती है, लेकिन पैरों और हाथों पर छोटे छोटे बालों की वजह से हम अपनी क्यूट ड्रेस छोड़ जींस पैंट पहनकर बाहर चले जाते हैं। आप सभी इस बात को जानती होंगी कि वैक्सिंग करने से हमारी त्वचा कोमल और स्मूथ रहती है। लेकिन अगर आप इस कोमलता को लंबे समय तक बनाए रखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको वैक्सिंग के इन छह तरीकों को ध्यान से जानना होगा ताकि बाल लंबे समय बाद आएं।
1 बालों को ढंग से बढ़ने दें
अगर आपके पैरों और हाथों के बालों की लंबाई एक इंच बढ़ गई है तो ऐसे में एकदम से वैक्सिंग के लिए ना भागे। वैक्सिंग करने के लिए आपको कुछ और दिन तक इंतजार करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो कुछ ही दिन में बालों में फिर से ग्रोथ हो जाएगी। लंबे बालों पर ही वैक्सिंग करवाएं, ऐसा करने से आपके बाल काफी देरी से आएंगे।
Image Source: wemakespokanesmile
2 वैक्स से पहले एक्सोफ्लेट करना ना भूलें
वैक्सिंग से एक दिन पहले अपने हाथों और पैरों में एक्सोफ्लेट करना ना भूलें। ऐसा करने से त्वचा में मौजूद मृत कोशिकाएं खत्म हो जाती है और पैरों और हाथों में आने वाले छोटे छोटे बाल आसानी से वैक्सिंग के दौरान निकल जाते हैं।
Image Source: makeupandbeauty
3 वैक्सिंग के अगले दिन भी एक्सोफ्लेट करें
ऐसा नहीं है कि वैक्स करने से पहले ही सिर्फ त्वचा की मृत कोशिकाओं को खत्म करनी चाहिए, बल्कि आपको वैक्सिंग के अगले दिन भी अपनी त्वचा को एक्सोफ्लेट करनी चाहिए। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ धीमी हो जाती है।
Image Source: divashop
4 वैक्स से पहले ना करें शेविंग
कई लड़कियां वैक्सिंग के बदले शेविंग कराती हैं, लेकिन शेविंग से बालों की ग्रोथ जल्दी बढ़ जाती है। इसलिए वैक्सिंग ही करवाना चाहिए। इसके अलावा कभी भी वैक्सिंग से कुछ दिन पहले शेविंग नहीं करानी चाहिए, शेविंग और वैक्स के बीच में कम से कम दो सप्ताह का गैप लें। हम आपको बता दें कि शेविंग करने से काफी जल्दी ग्रोथ हो जाती है।
Image Source: runningwithmascara
5 मॉश्चराइजर से बनाएं नमी
त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है। वैक्सिंग के बाद त्वचा को मॉश्चराइज करना काफी जरूरी होता है। हम आपको बता दें कि आपकी रूखी त्वचा होने के कारण वैक्सिंग के समय बाल आधे टूट जाते हैं। जिस कारण फिर से उनकी ग्रोथ बढ़ जाती है, तो अगर आप नहीं चाहती कि आपके पैरों और हाथों के बालों में जल्दी से ग्रोथ ना हो तो इसके लिए आपको अपनी त्वचा को मॉश्चराइज करना चाहिए।
Image Source: howtousevinevera
6 लंबे समय की सोचें
अक्सर आप जल्दबाजी और आसानी की वजह से शेविंग कर लेती हैं, लेकिन इससे बेहतर है कि आप थोड़ा समय रूक जाएं और आराम से वैक्सिंग करें। ऐसा करने से एक निश्चित समय पर आपको पैरों और हाथों में वैक्सिंग करानी पड़ेगी।