हम भारतीय महिलाएं मिनी स्कर्ट से लेकर साड़ी और अनारकली सूट जैसे हर तरह के कपड़ों में फबती हैं। हम बालों में एक मैसी जूड़ा या फिर एक पजामा पहनकर अपने बाहर निकलते पेट को छिपा सकती हैं। हम चाहे कैसे भी कपड़े पहनें, हम पर सब अच्छा लगता है। आइए आज आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिनकी मदद से आप टाइट और फिटेड कपड़ों में भी आसानी से अपने फिगर को एडजस्ट कर सकेंगी।
Image Source: ultrahighdefinitionwallpapers
1 शरीर के ऊपरी हिस्से में सारा ध्यान लगाएं
अपने शरीर के ऊपरी हिस्सों में ध्यान लगाने का मतलब है कि आपको शरीर के समस्या क्षेत्रों की तरफ ध्यान शिफ्ट नहीं करनी चाहिए। जैसे कि अगर आपके हिप्स ज्यादा है, लेकिन शरीर का ऊपरी हिस्सा पतला है तो आपको ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जिसका गला डीप हो। ऐसा करने से लोगों का सारा ध्यान आपकी ऊपरी बॉडी की तरफ शिफ्ट हो जाएगा। लेकिन अगर आपकी गर्दन छोटी है तो ऐसे में आप ऐसी ड्रेस कैरी करें जिसका गला भरा हुआ हो।
Image Source: pinkbeforeuleap
2 गहरे रंगों को चुनें
अगर आप फिगर हगिंग ड्रेस पहना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इस नियम को हमेशा ध्यान रखना चाहिए। गहरे रंग के कपड़े पहने से आपके शरीर की कमियां नजर नहीं आएंगी और आप आराम से अपने फैट को छुपा पाएंगी।
Image Source: godfatherstyle
3 लोगों का ध्यान वेस्टलाइन की तरफ आकर्षित करें
आपको अपने शरीर के सबसे पतले और फैट फ्री हिस्से की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहिए। वेस्टलाइन हमारे शरीर का सबसे पतला हिस्सा होता है। इसके अलावा कमर पर एक ढीली सी बेल्ट पहन लें। यह आपके ड्रेस में फिनिशिंग को जोड़ देगा। इसके अलावा ऐसा करने से आपकी कमर पतली लगेगी और आप स्टाइलिश दिखेंगी।
Image Source: vogue
4 शेपवियर पहनें
शेपवियर पहनने से ना केवल आपके कर्वी बॉडी दिखाई देती है, बल्कि यह आपके मोटापे को भी छुपाता है। आप भी अच्छी क्वालिटी के शेपवियर के साथ पैड़िड ब्रा पहनकर अपने पेट की चर्बी को कम दिखा सकती हैं। आजकल मार्केट में टम्मी टक, थाई रिड्यूसर जैसे कई तरह के शेपवियर उपलब्ध होते हैं, जो आपके लुक को एकदम बदल सकते हैं।
Image Source: rago-shapewear
5 एक अतिरिक्त परत जोड़े
आप अपने शरीर पर कपड़ों की परतों को जोड़ सकती हैं। एक लंबा श्रर्ग या फिर एक डेनिम जैकेट अपनी ड्रेस के ऊपर जोड़कर आप अपने टाइट कपड़ों को पहन सकती हैं। यह आपकी खामियों को छिपाने के साथ ही आपके लुक को शर्प बनाएगा।
Image Source: tumblr
6 लंबाई पर ध्यान दें
ड्रेस की लंबाई की वजह से आप स्किन हगिंग ड्रेस को आराम से कैरी कर सकती हैं। जी हां अगर आपकी जांघें काफी मोटी हैं और आप उन्हें छिपाना चाहती हैं तो आप लंबी ड्रेस कैरी करें। ऐसे ही अगर आपकी जांघ पतली हैं तो आप छोटी ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।
Image Source:
7 मोटा फेब्रिक इस्तेमाल करें
फिगर हगिंग ड्रेस का मतलब है कि आपकी पैंटी और ब्रा की लाइन उसके बाहर दिखाई देगी। इसलिए हमेशा मोटे फेब्रिक का ही इस्तेमाल करें ताकि आपके अंडरगार्मेंट्स ना दिखाई दें। इसके अलावा अगर आप थोड़ी सी मोटी हो जाती हैं तो भी आपकी यह ड्रेस आपके शरीर में फिट रहेगी, इसलिए अपनी ड्रेस का फेब्रिक थोड़ा मोटा लें।
Image Source:
8 सबसे बेस्ट फीचर पर फोकस करें।
हमेशा सबसे आकर्षित फीचर पर फोकस करें। जैसे कि कोई ऐसी ड्रेस का चयन करें जो आपकी बॉडी पर सूट करें। जैसे कि अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप लंबी बाजू और हाई नेकलाइन वाली ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसके अलावा अगर आपकी बॉडी टोन हैं तो आप बिना बाजू की ड्रेस भी पहन सकती हैं।
Image Source:
9 कम से कम एक्ससेरिज पहनें
हम इस बात को मानते है कि ड्रेस के ऊपर अगर कोई एक्ससेरिज ना जोड़ी जाए तो वह फीकी लगने लगती हैं, लेकिन अगर यही एक्ससेरिज जरूरत से ज्यादा पहन ली जाए तो यह आपके लुक को खराब कर सकती है। चंकी ज्वैलरी से बेहतर है कि आप हल्की फुल्की ज्वैलरी पहनें ताकि आपका लुक ज्यादा ओवर ना लगे।