पपीता एक ऐसा फल है जिसको बहुत से लोग पसंद करते हैं और स्वास्थ्य में भी यह फल बहुत ज्यादा योगदान देता है पर क्या आप जानते हैं कि पपीते के पत्ते में भी बहुत से रोगों का निदान छुपा हुआ हैं, पपीते के पत्तों से कई प्रकार के रोगों का निदान संभव है जो की अपने में काफी घटक होते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें की डेंगू के इलाज के लिए भी पपीते के पत्तों का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी रहता हैं यही कारण है की डेंगू के दौरान पपीते के पत्तो की मांग काफी बढ़ जाती है। साथ ही इसके पत्तों का रस पेट के कब्ज में भी बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। ऐसे भी बहुत से फायदे पपीते के पत्तों के होते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बता रहें हैं।
Image Source: dhakatribune
आइये जानते हैं पपीते के पत्तों के औषधीय लाभ
1- ब्लड प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में सहायक –
बहुत कम लोग ही इस बात को जानते हैं की पपीते के पत्तों का रस पीने से ब्लड प्लेटलेट काउंट और आर बी सी बढ़ता है, यह बात कई सारे रिसर्च में भी साबित हो चुकी हैं। पपीते के पत्तों का रस पीने से आपके ब्लड सर्कुलेशन में भी अच्छा सुधर होता है, यही कारण है की इनका उपयोग डेंगू के दौरान रोगी के लिए किया जाता है।
Image Source: ytimg
2- कैंसर की रोकथाम में सहायक-
असल में पपीते के पत्तों के अंदर में एंटी-ट्यूमर गुण होते हैं जो की रोगी के ट्यूमर को बढ़ने से रोकते हैं। इसके अलावा यह कैंसर के विभिन्न प्रकार जैसे इम्युनोसुप्पेर्सेंट रोगों या एलर्जी विकार आदि में भी ट्यूमर आदि को बढ़ने से रोकने में लाभदायक होते हैं।
Image Source: imgix
3- इम्युनिटी सिस्टम मज़बूत करते हैं-
कई प्रकार की रिसर्च से पता लगा है की पपीते के पत्तों के अंदर में बड़ी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं इसलिए यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने तथा किडनी और लिवर आदि को सही और स्वस्थ रखने में बहुत कारगर है।
4- कब्ज़ से बचाता है –
आपको बता दें की पपीते का रस एक लैक्सेटिव के रूप में भी जाना जाता है जो की आपके कब्ज की समस्या को दूर करता है और इसके रस का प्रयोग करने से आपको पेट से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
Image Source: wundergroundmusic
5- प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में सहायक –
असल में पपीते के पत्तो में एंटी कैंसर गुण पाये जाते हैं जिसके कारण ये प्रोस्टेट समस्याओं में बहुत ज्यादा उपयोगी होते हैं और प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत में देर करने के लिए भी जानें जाते हैं।