गर्दन पर पड़ी झुर्रियों को ठीक करने के उपाय

-

चेहरे या त्वचा के किसी अंग पर झुर्रियां का पड़ना कोई आम बात नहीं हैं। उम्र के बढ़ते प्रभाव से हमारी त्वचा ज्यादा प्रभावित होती है। भले ही हम अपनी उम्र को रोक ना सके पर इनसे होने वाले प्रभाव को तो रोका जा सकता हैं। चेहरे पर झुर्रिया हो या गर्दन पर यदि आप धूप के संपर्क में ज्यादा देर तक रहती हैं तो यह आपकी त्वचा पर गहरा असर डालती है। ऐसे कई प्राकृतिक उपाय है जिनकी सहायता से आप गर्दन पर होने वाली झुर्रियों को कम कर त्वचा को सुंदर बना सकती हैं। तो आइये जानते है वो खास तरीके जिससे आप अपनी त्वचा की उचित देखभाल कर उम्र के बढ़ने वाले प्रभावों को रोक सकती है।

how to treat wrinkles on the neck6Image Source: boldsky

पोषण
गर्दन पर झुर्रियां होने का सबसे अहम पहलू होता है। शरीर में पौषक तत्वों की जिससे आपके शरीर में समय से पहले ही बुढापा झलकने लगता हैं। इसके लिये आपको चाहिये आप अपने आहार में वो सब प्रकार के विटामिन्स प्रोटीन्स शामिल करें जो आपकी त्वचा के लिये उचित हो। इसके लिये आप अपनी डाइट में विटामिन ए, सी इ को शामिल करें इसके हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ दूध, पनीर गाजर का सेवन भरपूर मात्रा में करें।

how to treat wrinkles on the neck5Image Source: juznevesti

हाइड्रेशन
शरीर में पानी की कमी से हमारी त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है। जिसके चलते त्वचा नाजुक होने के कारण ठीली होने लगती है जिससे झुर्रिया पड़ने लगती है। इसी कमी को पूरा करने के लिये आप दिनभर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी नियमित रूप से रोज पिये। इससे त्वचा में नमी आयेगी और त्वचा साफ सुंदर चमकदार बनेगी।

how to treat wrinkles on the neck4Image Source: bdtimes365

सनस्‍क्रीन
हमारी त्वचा अत्यंत संवेदनशील होती है जिस पर बाहरी चीजों का प्रभाव जल्द ही असर कर जाता है जिस प्रकार से लगातार तेज धूप के संपर्क में रहने से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इससे त्वचा पर झुर्रियों का असर जल्द ही देखने को मिलता है। इस समस्या से बचने के लिये आप जब भी घर से बाहर निकलें तो सनस्‍क्रीन लोशन का उपयोग पूरे शरीर पर करें। यह क्रीम सूरज की घातक किरणों से आपकी रक्षा करेगा।

how to treat wrinkles on the neck3Image Source: hinditips

ऑलिव ऑयल
चेहरे एंव गर्दन की झुर्रियों को ठीक करने के लिये जैतून के तेल की मॉलिश करें। यह त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ त्वचा में कसाव लायेगा। त्वचा सुंदर और चमकदार बनेगी।

how to treat wrinkles on the neck2Image Source: hashmi

गर्दन का व्‍यायाम
वैसे तो व्यायाम किसी भी प्रकार का हो शरीर के लिये फायदेमंद होता है। इसके अलावा आपकी त्वचा के लिये भी काफी फायदेमंद साबित हुआ है। यदी आप अपने गर्दन पर होने वाली झुर्रियों को दूर करना चाहती है तो रोजाना व्यायाम करें। गर्दन को चारों ओर उपर नीचे करके घुमाते रहिये ऐसा नियमित रूप से करने से आपकी त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों से आपको जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा।

how to treat wrinkles on the neck1Image Source: hinditips

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments