सिरदर्द कभी भी और किसी को भी हो सकता है, सामान्य तौर पर हम लोग सरदर्द होने पर मालिश या फिर पेनकिलर का सहारा लेते हैं पर हर प्रकार के सरदर्द का इलाज पेनकिलर या मालिश नहीं होता है। यदि आप चाहते हैं की आपको अपने सरदर्द से छुटकारा चाहिए तो आपको पहले यह समझना होगा की आपका सिरदर्द किस प्रकार का हैं क्योंकी जिसको आप साधारण सिरदर्द समझ रहें हैं हो सकता है की वो साइनस या माइग्रेन हो इसलिए पहले अपने सरदर्द को सही से समझे तब ही आप उसका सही से उपचार करा सकते हैं। तो आइये जानते हैं सिरदर्द के प्रकार और उनकी पहचान को।
1- क्लस्टर सरदर्द –
इसमें आपको तेज सरदर्द के साथ साथ आंखों में भी दर्द होता है और आपकी आंखों से पानी आता है। आपकी आँखें कभी भी लाल हो जाती है और आपकी नाक बंद हो जाती है या फिर बहना शुरू हो जाती है। ऐसे में तुरंत डॉक्ट को दिखाएं और इसकी जांच कराएं ।
Image Source: onlymyhealth
2- माइग्रेन –
इसमें रोगी के सर के एक हिस्से में हल्के या तेजी से दर्द होता है तथा यदि साथ में स्पन्दनशीलता और मितली भी होती है तो समज जाएं कि यह माइग्रेन है। यह दर्द कुछ दिनों या हफ्तों के बाद में फिर से शुरू हो जाता है। माइग्रेन का दर्द कभी भी हो सकता है।
Image Source: medicalmarijuananews
3- साइनस –
इसमें एलर्जी या जुकाम के कारण साइनस में दबाव बनता हैं और फिर इंफेक्शन के कारण आइब्रो के नीचे या सर के शीर्ष स्थान पर या दांतों और गालों के आसपास दर्द होने लगता है।
Image Source: onlymyhealth
4- तनाव के कारण होने वाला सरदर्द –
तनाव के कारण भी रोगी को सिरदर्द का सामना करना पड़ जाता हैं इस दर्द में सर के चारों और जकड़न होती है और दर्द भी होता है।
5- टीएमजे सरदर्द –
इस सरदर्द को टेंपोरोमैंडीबुलर (Temporomandibular) जॉइंट सिंड्रोम भी कहा जाता है। इस प्रकार का दर्द तब होता है जब आपके तंत्रिका तंत्र पर खिंचाव पड़ता है या फिर आपके जॉइंट पर दबाब पड़ता है। इस सरदर्द में आपके सर के अलावा कान और जबड़े पर भी दर्द होता है।
Image Source: onlymyhealth
6- गर्दन और सिरदर्द –
तंत्रिका तंत्र, मांसपेशियों और गर्दन के जोड़ों में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसकी वजह से यह सरदर्द होता है। इसकी पहचान यह होती है की इसमें सर के पीछे की और दर्द होता है और यदि आप अपनी गर्दन या सर को आगे पीछे की और हिलाते हैं तो आपको ऐसा करने पर आराम मिलता है यह इस सरदर्द की पहचान है।