आज मदर्स डे हैं इस खास मौके पर हम आपको आज छोटे पर्दे की कुछ सुपर मॉम्स से मिलवाते हैं। छोटे पर्दे की यह मॉम्स दिन में 14 से 15 घंटे तक शूटिंग में व्यस्त रहने के बाद भी अपने बच्चों की परवरिश काफी अच्छी तरीके से करती हैं। शुभांगी अत्रे, कांची कौल, मून बैनर्जी जैसी ही कुछ छोटे पर्दे की मांओं के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं जिन्होंने न केवल अपने काम पर ध्यान दिया बल्कि घर को भी बखूबी चलाया साथ ही अपने बच्चों को भी मां का प्यार दिया और बन गई सुपर मॉम ।
कांची कौल
एक सुनहरी मुस्कान के साथ यह अभिनेत्री हाल में फिर से मां बनी हैं। कांची का बड़ा बेटा एक साल का है, और छोटा लड़का एक महीने का है। कांची ने हाल ही में अपने फिर से मां बनने की खुशी को ट्विटर के जरिए लोगों से शेयर की थी ।
Image Source: indianexpress
मून बैनर्जी
कसौटी जिंदगी की, ससुराल गेंदा फूल और कुसूम जैसे सिरियल्स में काम कर अपनी पहचान बनाने वाली मून बनर्जी ने बेटे के जन्म के बाद छोटे पर्दे से 4 साल का ब्रेक लिया। मून ने बताया मैं भले ही अपने काम में कितना भी व्यस्त रहूं, लेकिन में अपने बेटे के लिए समय निकाल ही लेती हूं। तो देखा आपने कैसे ये स्टार्स अपने बच्चों के लिए सुपर का किरदार निभा रही हैं ।
बरखा बिष्ट
एक अभिनेत्री, पत्नी के अलावा बरखा बिष्ट अपनी लाइफ में मां का किरदार भी निभाती हैं। बरखा की 5 साल की बेटी है, जो कि किसी गुडि़या से कम नहीं लगती। बरखा अपने बच्चों के साथ अपने प्रोफेशनल लाइफ पर भी ध्यान लगा रही हैं। बरखा कहती हैं कि मैंने अपनी नींद और स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की बजाय अपनी बच्ची पर खास ध्यान दिया हैं।
Image Source: in
कनिका माहेश्वरी
कनिका माहेश्वरी को आप सब सिरियल दीया और बाती की मीनाक्षी के नाम से जानते होंगे। एक मेहनती अभिनेत्री के साथ कनिका एक स्नेही मां भी हैं। कनिका का एक साल का बेटा आजकल उनकी लाइफ में सेंटर ऑफ एट्रेक्शन है। कनिका ने अपने बेटे के लिए समय निकालने के लिए अपने सेट पर ही अपना घर सिफ्ट कर लिया ताकि ट्रेवलिंग में ज्यादा समय ना लग पाए।
Image Source: indianexpress
शुभांगी अत्रे
शुभांगी ऐसे तो कई सिरियल्स में काम कर चुकीं हैं, लेकिन आजकल वह अंगूरी भाभी के कलाकार से काफी चर्चाओं में बनी हुईं हैं। शुभांगी की दस साल की एक बेटी और 7 साल का एक बेटा भी है। जिनके लिए वह घंटों शूटिंग के बाद भी समय निकाल लेती हैं।