गर्मियों में अधिकतर लोग फ्रिज का ठंडा पानी ही पीते है और यदि वह उपलब्ध नहीं हो पाता तो पानी में बर्फ को डाल कर उसका सेवन करते हैं। लेकिन हेल्थ स्टडी यह कहती है की यदि आप बहुत ज्यादा ठंडा पानी पीते हैं तो आपके भोजन को डाइजेस्ट होने में दोगुना समय लगता है। ऐसे ही कई और नुकसान हैं जो की फ्रिज़ का पानी पीने से हमारे शरीर में होते हैं आज हम आपको ऐसे ही नुकसानों में बता रहें हैं।
1- इनडाइजेशन –
असल में यदि आप फ्रिज का ठंडा पानी पीते हैं तो आपकी ब्लड नर्ब्स सिकुड़ जाती और इससे आपके डाइजेशन की प्रक्रिया बहुत धीमी हो जाती है जिसके कारण आपको खट्टी डकारें, कब्ज या गैस की शिकायत हो सकती है।
Image Source: ramdevbabaproducts
2- सर्द-गर्म की समस्या –
गर्मियों में बाहर का तापमान अधिक होता है और ऐसे में यदि आप घर पर जाकर ठंडा पानी पी लेते हैं तो आपके सीने पर कफ जम जाती है जिसके कारण आपको गले में खराश या सर्द-गर्म की समस्या हो सकती है।
3- न्यूट्रीशन की कमी –
असल में जब हम ठंडा पानी पी लेते हैं तो हमारे शरीर की ऊर्जा पानी के तापमान को कंट्रोल करने में बेस्ट होने लगती है और इसका सबसे ज्यादा असर हमारे डाइजेशन पर पड़ता है जिसके कारण न्यूट्रीएट्स सही से ऑब्जर्ब नहीं हो पाते हैं।
Image Source: washington
4-हार्ट डिजीज –
गर्मी में ठंडा पानी यदि आप पीते हैं तो आपकी ब्लड नर्ब्स सिकुड़ जाती है जिसके कारण आपके हार्ट को ब्लड पम्प करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी और हार्ट पर ज्यादा जोर पड़ने पर आपकी हार्ट बीट धीमे पड़ने लगती है।
5- बीमारियों का खतरा –
यदि आप लम्बे समय तक ठंडा पानी पीते हैं तो आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इस कारण से आपको एलर्जी तथा अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
Image Source: jharkhandnavbihar
6- सिरदर्द –
ठंडा पानी पीने से आपकी बॉडी का तापमान अचानक बदलता है जिसका सीधा असर आपके दिमाग पर होता है इस कारण से आपको सिरदर्द की शिकायत हो सकती है।
7- आंतो की समस्या –
ठंडा पानी आपकी आंतो को कड़क बना देता है जिसके कारण डाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान आपका भोजन सही से मूव नहीं हो पाता है और आपको आंतो से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Image Source: onlymyhealth
8- ब्लड प्रेशर –
ठंडा पानी पीने से बॉडी की ब्लड नर्ब्स सिकुड़ने लगती है जिसके कारण आपका ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम धीमे काम करने लगता है और आपको ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
9- आलस –
ठंडा पानी पीने से शरीर का तापमान अचानक कम होता है और आपकी एनर्जी आपकी बॉडी के तापमान को कंट्रोल करने में लग जाती है इससे आपको सुस्ती आ सकती है।
10- वजन बढ़ता है –
यदि आप अपने खाने के तुरंत बाद में ठंडा पानी पीते हैं तो इससे आपका डाइजेशन सिस्टम धीमा हो जाता है और इसका असर आपके शरीर के मेटाब्लिज्म पर पड़ता है, जिसके कारण आपकी बॉडी में फैट जमा हो जाता है।