आंखें शरीर का सबसे सुन्दर हिस्सा, मन का आइना, आत्मा की परछाई होती हैं। सच का आइना होती हैं ये आखें, हर किसी के मन की बात बता देती है ये आंखें और ना जाने क्या क्या बोलती है ये आंखें।
हर औरत की चाह यही होती है कि उसकी पलकें बहुत सुंदर और घनी हों। जब वह अपनी पलकों को झपकाएं तो उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाएं। मेकअप करने के दौरान महिलाएं इस बात का विशेष ख्याल रखती हैं कि उनकी पलकें काफी भारी, घनी और आकर्षक दिखें। क्योंकि आप जानते हैं कि घनी और डार्क पलकों वाली औरतों की गिनती सुंदर स्त्रियों में होती है। आंखों की पलकों का आपके चेहरे के मुताबिक होना, आपको और सुंदर बना देता है। जिसके लिए हमें अपनी आखों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।
यहां हम आपको आकर्षक पलकों का रखरखाव करने के कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए लाभप्रद होगें।
1.सबसे पहले जब भी आप अपनी आखों में आई लाइनर लगाए तो उसे डार्क लगाएं और आकर्षक पलकों के दिखाने के लिए नियमित रूप से मस्कारा का इस्तेमाल करें। वो भी अच्छे ब्रांड के मस्कारा का ही इस्तेमाल करें। इसके लगाने से आपकी पलकें काफी भारी दिखेंगी।
Image Source: brightmags
2. पलकें घनी, भारी और आकर्षक बनाने के लिए लिप वाम का उपयोग सोते समय करें। इससे आपकी आखों की पलकें भारी और घनी तो होगीं ही, उनकी ग्रोथ भी सही तरीके से होगी। इसके अलावा आपकी पलकों के लिए वैसलीन सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी।
Image Source: gaijinpot
3.मस्कारे से आंखें लंबी घनी और शेप के अनुसार तो दिखती है पर आपने अगर इसे रात को सोने से पहले नहीं धोया तो पलकों के बाल कड़े होने से टूट भी सकते हैं, इसलिए मस्कारे को हमेशा धो कर ही सोएं।
Image Source: edeninstitute
4. ये तो सभी जानते हैं कि भोजन की नियमित और सही खुराक हमारे शरीर पर कितना असर डालती है। य़ही बात हमारी आंखों के लिए भी लागू होती है। अगर हम पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में लेते हैं, तो यह विटामिन आंखों और पलकों के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं। इनका सेवन करने से पलकें घनी और आकर्षक बनती है। इसे नियमित रूप से खाने से आपकी आंखों की रोशनी अच्छी रहेगी और पलकें भी काली व घनी होगी।
Image Source: i.ytimg
5. आजकल बाजारों में ऐसे कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मिलते हैं, जिनसे आपकी पलकें घनी हो जाती है या आप उन्हें घना दिखा सकते हैं। इन पलकों को भी आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल करने के बाद आप इसे अच्छी तरह से साफ करके रखें। जिससे आप इसका उपयोग दुबारा कर सकें।
Image Source: applelash
हमारे दिए गए सुझावों का पालन करें और अपनी आंखों को सुंदर बनाए और जो भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का आप उपयोग करें उसे सावधानी के साथ करें।