लड़कियों का नाता बचपन से ही खूबसूरती की चीजों से जुड़ जाता है। बचपन से ही लड़कियां खेल-खेल में सजने संवरने लगती हैं और धीरे-धीरे यह सजना संवरना उनकी आदत में ही शुमार हो जाता है। यह आदत जवानी में भी रहती है, लेकिन बढ़ती उम्र में भी महिलाएं अपनी इस आदत को नहीं छोड़ पाती हैं और चाहती हैं कि उनकी त्वचा पहले के जैसे ही दोबारा से जवां हो जाए। ऐसी त्वचा पाने के लिए महिलाएं कई तरह के जतन करती है। साथ ही पार्लर का भी सहारा लेती हैं, लेकिन दोबारा से अपनी आकर्षक त्वचा को पाने के लिए उन्हें थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत होगी। थोड़ी सी कोशिश से ही अधिक उम्र की महिलाएं अपना पहला वाला निखार पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर किन उपायों के दम पर आप बढ़ती उम्र में भी अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं।
1. त्वचा की देखभाल ऐसे करें
बढ़ती उम्र में आपको अपनी त्वचा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। बढ़ती उम्र के मेकअप के लिए कुछ बेसिक रूल्स होते हैं। इन रूल्स को फॉलो सही ढंग से करना बेहद ही जरूरी है। इतना ही नहीं पचास के बाद महिलाओं की त्वचा ज्यादा रूखी हो जाती है। इस कारण इस समय आपको अपनी त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए रोजाना नरिशिंग क्लीजिंग मिल्क या क्लींजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना होगा। इससे रोजाना आपको अपनी त्वचा को साफ करना होगा। नरीशिंग क्लीजिंग आपकी त्वचा को रूखा किए बिना ही गहराई में पहुंच चुकी धूल और मिट्टी को साफ करती है। इतना ही नहीं बढ़ती उम्र में ओपन पोर्स की परेशानी भी सामने आने लगती है। आपको बता दें कि ओपन पोर्स और त्वचा के पोर्स के बढ़ने से ही त्वचा पर बढ़ती उम्र का प्रभाव दिखने लगता है। त्वचा पर उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी त्वचा को क्लींजर से साफ करना होगा। साफ करने के बाद आपको इसकी टोनिंग करनी होगी। कई बार मॉइस्चराइजर की कमी के कारण चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। इसलिए चेहरे पर मॉइस्चराइजर का प्रयोग नियमित रूप से करना होगा ताकि चेहरे का कसाव और उसकी चमक हमेशा ही बनी रहे।
साथ ही धूप से अपनी त्वचा का बचाव करना चाहिए क्योंकि धूप के सीधे संपर्क में आने से टैनिंग, ब्राउन स्पॉट्स व झुर्रियों की समस्याएं हो जाती हैं। इस कारण धूप में चेहरे को ढक कर ही बाहर निकलना चाहिए।
Image Source: cdnds
2. मेकअप से पहले ऐसे करें तैयारी
बढ़ती उम्र में आपको अपने मेकअप से पहले कुछ सावधानियां बरतनी होंगी, क्योंकि मेकअप को करने के बाद किसी भी चीज की गलती की गुंजाइश नहीं छोड़नी चाहिए। इस दौरान आपको मेकअप करने से पहले कुछ विशेष तैयारियां करनी होती है। आपको मेकअप करते समय बढ़ती उम्र की निशानियों को छिपाना बेहद ही जरूरी है क्योंकि बढ़ती उम्र की निशानियों को अगर मेकअप के दौरान छिपाया नहीं गया तो मेकअप के बाद वो और भी ज्यादा दिखने लगती हैं। मेकअप करने से पहले डेमैज डिफाइंग क्रीम से चेहरे को स्मूद करें। ये खास तरह की क्रीम होती है। इसमें मौजूद मिनरल्स और विटामिन्स चेहरे को झुर्रियों से बचाते हैं। साथ ही इसके अलावा चेहरे के माक्र्स को लिक्विड कंसीलर की मदद से भी छिपाया जा सकता है, जबकि आंखों के नीचे के कालेपन को अंडर आई कंसीलर की मदद से कम किया जा सकता है। मेकअप से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर में सिलिकॉन पाया जाता है जो चेहरे के रिंकल्स और फाइन लांइस को छिपाता है।
Image Source: livestrongcdn
3. आंखों पर भी दें ध्यान
आंखों से भी आपकी खूबसूरती का पता चलता है। आंखों पर मेकअप करना मुश्किल होने के साथ ही बेहद ही जरूरी भी होता है। इसको करने से पहले चेहरे पर लूज पाउडर को लगाकर अपने चेहरे के मेकअप को फिक्स कर दें। बढ़ती उम्र में चेहरा पतला होना शुरू हो जाता है। इस दौरान आपको आईब्रोज के नीचे चिकबोंस के पास और नोज पर हाईलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। चिकबोंस पर क्रीम बेस्ड ब्लशऑन को लगाने से त्वचा में निखार आता है। वहीं आईब्रोज को आप आई पेंसिल की मदद से ठीक करें। आई मेकअप में गहरे रंग का इस्तेमाल न करें। आंखों के लिए सॉफ्ट पेस्टल शेड्स वाले आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आंखों के बाहरी कोनों में डार्क ब्राउन रंग वाले शेड से ही लाइन बनाएं। इससे आपकी आंखों का मेकअप अच्छा नजर आएगा।
Image Source: ytimg
4. ऐसे बनाएं होठों को खूबसूरत
होठों के मेकअप पर ध्यान देने की बेहद ही आवश्यकता होती है। होठों के मेकअप के दौरान आपको गहरे रंग के शेड वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप जवान दिखेंगी। पतले होठों पर लिपलाइनर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऐसा करने से आपके होंठ उबरे हुए दिखेंगे। लिपस्टिक आपके होंठो के बाहर फैलने लग जाए तो आपको उसे टिश्यू पेपर से साफ कर लेना चाहिए।
Image Source: tqn
इस तरह का मेकअप करने से आप बढ़ती उम्र में भी जवान दिख सकती हैं। पूरा मेकअप करने के बाद खुद भी आप अपने अंदर के बदलाव को महसूस कर सकती हैं।