काजू की बर्फी वो भी पनीर के साथ एक अलग कॉम्बिनेशन है। जिसे हमें उम्मीद है की हर कोई पसंद करेगा। आपने शायद इसको पहले कभी खाया भी नहीं होगा। इसको बनाना जितना आसान है, इसका टेस्ट उतना ही काबिले तारीफ है। जिसे आप कभी भी त्याहारों या व्रत में बनाकर खा सकती हैं। यह सबसे जल्दी बनने वाली एक ऐसी रेसिपी है जिसे एक बार अगर आपने खा लिया तो आपका बार-बार इसको बनाने के लिए मन करेगा। आज हम आपके लिए इसे घर पर बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं काजू पनीर की बर्फी को बनाने की आसान विधि के बारे में…
 Image Source: dmcdn
Image Source: dmcdn
काजू पनीर की बर्फी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- काजू – 1 कप (150 ग्राम)
- दूध – 1 कप (250 मि.ली.)
- पनीर – 250 ग्राम
- चीनी – ¾ कप (150 ग्राम)
- घी – 2 टेबल स्पून
- इलायची पाउडर – ½ छोटी चम्मच
- पिस्ता – 10-12 सजाने के लिए
 Image Source: nishamadhulika
Image Source: nishamadhulika
काजू पनीर की बर्फी बनाने की विधि
काजू पनीर की बर्फी को बनाने के लिए काजू को दूध में 2 घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिए। अब काजू को दूध में भिगो लेने के बाद दूध और काजू को मिक्सर जार में डालकर फिर पीसकर इसका पेस्ट बना लीजिए। अब इस पेस्ट में ही चीनी डाल दीजिए और साथ में पनीर को क्रम्बल करके डाल दीजिए। फिर से मिक्सर को चलाइये और बारीक पेस्ट बना कर तैयार कर लीजिए। तो लीजिए अब बर्फी बनाने के लिए पेस्ट एकदम तैयार है।
 Image Source: blogspot
Image Source: blogspot
अब नॉन स्टिक पैन लेकर गरम कीजिए। फिर पैन में दो चम्मच घी डालिए और मेल्ट होने दीजिये। जब घी मेल्ट हो जाए फिर इसमें काजू, चीनी, पनीर का पेस्ट डाल दीजिए। फिर इस मिश्रण को लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं। मिश्रण के गाढ़ा होने पर और अच्छे से बन जाने पर मिश्रण घी छोड़ने लगेगा। तो समझ लीजिए आपका मिश्रण अब तैयार है। अब इसमें इलायची पाउडर डालकर मिला दीजिए और गैस बंद कर दीजिए। मिश्रण को किसी घी लगी प्लेट में निकाल लीजिए और चम्मच से एक जैसा फैला दीजिए। मिश्रण के ऊपर कतरे हुये पिस्ते डालकर, चम्मच से दबा दीजिये और बर्फी को जमने के लिए रख दीजिये।
 Image Source: cloudfront
Image Source: cloudfront
जान लें कि बर्फी 2-3 घंटों में जमकर तैयार हो जाती है। फिर जमी हुई बर्फी को अपने मनपसन्द टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिये। लीजिए आपकी बेहद स्वादिष्ट काजू पनीर की बर्फी बन कर तैयार है। इस बर्फी को आप फ्रिज में रखकर 1 सप्ताह तक खा भी सकते हैं।

