प्रेगनेंसी महिलाओं के जीवन में बेहद खास और महत्वपूर्ण लम्हा होता है। मां बनने का सुख सिर्फ एक महिला ही समझ सकती है। गर्भावस्था का दौर एक महिला के लिए उसके जीवन का सबसे खास लम्हा होता है। ये पति और पत्नी की जिंदगी में नया रंग लेकर आता है। मां बनने का एक महिला को जरा भी एहसास होते ही वो काफी ज्यादा उत्सुक हो जाती है। वह जल्द से जल्द इस बारे में पता करना चाहती है कि वह प्रेगनेंट है या नहीं। इसके लिए कुछ महिलाएं घर पर ही किट लाकर टेस्ट कर लेती हैं तो कुछ डॉक्टर के पास जाती हैं। बाजार में कई कंपनियों की प्रेगनेंसी टेस्ट किट मौजूद होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गर्भावस्था का पता आप कुछ घरेलू उपायों से लगा सकती हैं, नहीं ना! आज हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब आप घर में कुछ उपायों की मदद से भी इसका पता लगा सकती हैं।
Image Source: netdna-ssl
अब आपको केमिस्ट स्टोर तक जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर में बैठकर ही पता लगा सकती हैं कि आप मां बनने वाली हैं या नहीं?
टूथपेस्ट की मदद से- आप टूथपेस्ट की मदद से जांच कर सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं। हम जानते है कि आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा होगा कि रोजाना इस्तेमाल होने वाला टूथपेस्ट ये कैसे बात सकता है, लेकिन ये आर्टिकल आपकी इस दुविधा को दूर कर देगा।
Image Source: onlymyhealth
टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका-
टूथपेस्ट के जरिए प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आप एक सफेद रंग का टूथपेस्ट चुनें। सुबह-सुबह जब आप यूरीन करने जाएं तो उस यूरीन को एक डिसपोजल ग्लास में सैंपल के तौर पर ले लें। अब उस यूरीन में एक चम्मच के बराबर टूथपेस्ट मिला दें। सुबह का यूरीन टेस्ट करने के लिए इसलिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि उस समय एचसीजी स्तर हाई होता है जो कि सही मायने में गर्भावस्था का पता लगाता है। अगर उसको मिक्स करने के बाद उसका रंग बदलता है तो ये प्रेगनेंट होने के संकेत हैं। इसके अलावा अगर उसमें झाग बनते हैं तो ये भी एक पॉजीटिव प्रेगनेंसी के संकेत हैं, लेकिन अगर आपको कोई प्रतिक्रिया नहीं नजर आती है तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं।
Image Source: footprint
जानिए क्यों उचित है टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करना ?
हालांकि टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करना सही है, लेकिन हर चीज की तरह सबके दो पहलू होते हैं। इसी तरह टूथपेस्ट से टेस्ट करने के फायदे और नुकसान दोनों हैं, लेकिन क्या आप जानना नहीं चाहेंगी कि टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करना कितना उचित है? वैसे तो घरेलू उपाय और बाजार में मौजूद प्रेगनेंसी टेस्ट किट दोनों में कुछ ना कुछ कमी रहती है। ये कभी भी 100 प्रतिशत सही नहीं होता है। जिसके चलते टूथपेस्ट से जुड़े कई नुकसान भी होते हैं। ये इसलिए क्योंकि प्रयोग किए जाना वाला टूथपेस्ट और यूरीन की मात्रा के बारे में कोई दिशा निर्देश नहीं होते हैं। आपको बता दें कि जब यूरीन और टूथपेस्ट के मिश्रण को रख कर छोड़ दिया जाता है तब भी उसका रंग बदल जाता है।
Image Source: wisegeek
ब्लीच भी प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए होता है इस्तेमाल-
इसके लिए कुछ मात्रा में ब्लीच पाउडर लें और यूरीन का सैंपल लेकर मिक्स कर लें। अगर आपको मिक्स करने के बाद बुलबुले दिखाई देते हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर हो सकती है।
Image Source: currtechinc
खैर इन सब के साथ हम आपको यह भी राय देंगे कि इस तरह के घरेलू टेस्ट में कुछ भी आए, आप अपनी डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।