जली जीभ से राहत दिलाएंगे ये उपाय

-

कई बार हम जल्दबाजी के चक्कर तो कभी ज्यादा भूख लगने के चक्कर में गर्मा गर्म कुछ खा जाते हैं। वैसे कई चीजें होती भी हैं ऐसी जैसे कि समोसे, ब्रेड पकौड़े आदि जिनको गर्म खाने का मजा ही कुछ और होता है लेकिन जब कोई चीज सामान्य से ज्यादा गर्म होती है तो इसके चलते हमारी जीभ कई बार जल जाती है। आपके साथ भी कई बार ऐसा जरूर हुआ होगा। हर इंसान अपनी जिंदगी में इस जलन से जरूर गुजर चुका होता है। जिनको जीभ की जलन का दर्द पता है वह ये बात भी अच्छे से जानते होंगे कि जीभ के चलने पर मुंह का टेस्ट भी काफी गंदा हो जाता है। साथ ही कुछ भी खाने पर जलन काफी होती है। वहीं ये सिलसिला कुछ दिनों तक यूं ही चलता रहता है। ऐसे में कई दिनों तक आपको खाने का स्वाद तक नहीं मिलता, लेकिन आज हम आपके लिए जली जीभ से राहत पाने के कारगर नुस्खे लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आपको जीभ की जलन से तुरंत राहत मिलेगी।

remedies to cure burnt tongue1Image Source: intoday

बेकिंग सोडा से करें कुल्ला
जीभ जलने पर मुंह में बार-बार ठंडा पानी तो आप ले ही रहे होंगे, लेकिन इसके अलावा आपको बेकिंग सोडे और पानी से कुल्ला भी करना चाहिए। यह एक क्षारीय प्रकृति का है। जो मुंह की जलन और एसिडिटी को कम करता है। इससे आपको जलन में काफी हद तक राहत मिलेगी।

remedies to cure burnt tongue2Image Source: essentialhealth

सादा खाना या सलाद खाएं
बेशक आपको मसालेदार खाना बेहद पसंद हो, लेकिन जली जीभ से राहत पानी है तो उस दिन ध्यान से मसालेदार खाने को अलविदा कह दें। साथ ही सादा और उबला खाना या फिर सलाद आदि का सेवन करें। इससे भी जली जीभ में काफी आराम मिलेगा।

remedies to cure burnt tongue3Image Source: makeupandfitness

बर्फ के टुकड़े को चूसिये
जली जीभ से राहत नहीं मिल रही है तो आपको फ्रिज में रखें बर्फ के टुकड़ों को निकालकर चूसना चाहिए। इससे आपको काफी जल्दी जलन से राहत मिलेगी, लेकिन बर्फ के टुकड़ों को चूसने से पहले उसे गीला जरूर कर लें क्योंकि अगर आपने इसको गीला नहीं किया तो आपकी जीभ पर यह चिपक जाएगा।

remedies to cure burnt tongue4Image Source: imgix

दही का सेवन करें
जीभ की जलन से राहत देने में दही का भी महत्वपूर्ण योगदान है। इसके इस्तेमाल से भी आप जली जीभ की जलन से राहत आसानी से पा सकते हैं। इसके लिए बस आप ठंडी-ठंडी दही को खाएं। साथ ही कुछ सेकेंड इसे अपने मुंह भी रखें। इससे आपकी जीभ की जलन को काफी राहत मिलेगी। वहीं आप इसके स्थान पर ठंडा दूध भी पी सकती हैं। वो भी आपको काफी राहत देने का काम करेगा।

remedies to cure burnt tongue5Image Source: inat

चीनी को जीभ पर छिड़कें
जली जीभ से राहत पाने का ये भी कारगर उपाय है। इसके लिए बस अपनी जली जीभ के ऊपर थोड़ी देर के लिए चीनी को छिड़कें। फिर एक या दो मिनट बाद तक उसे घुलने दें। इससे आपको जलन में काफी राहत मिलेगी।

remedies to cure burnt tongue6Image Source: enkivillage

शहद को खाएं
जीभ जलना सच में दुखदायी होता है। लोगों की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में इस हालत से राहत पाने के लिए एक चम्मच शहद भी बड़ा काम आ सकता है। इसके लिए बस पहले एक चम्मच शहद को जीभ पर रखें। फिर उसे धीरे-धीरे खाएं। इससे काफी जल्दी राहत मिलेगी साथ ही यह जली जीभ में राहत देने का प्राकृतिक नुस्खा है। जिसे आप राहत पा सकती हैं।

remedies to cure burnt tongue7Image Source: amstaffofficial

विटामिन-ई का सेवन करें
विटामिन-ई तो वैसे कई चीजों में पाया जाता है, लेकिन जीभ के जलने पर आपको विटामिन–ई के तेल की कुछ बूंदों को जीभ पर डाल लेना चाहिए। इससे भी जली जीभ में काफी राहत मिलती है।

remedies to cure burnt tongue8Image Source: onlymyhealth

सांस को मुंह से लें
जब आपको ज्यादा जलन लगे तो आपको अपने मुंह से सांस लेनी शुरू कर देनी चाहिए। इससे जीभ को बाहर की ठंडी हवा लगेगी तो इससे आपकी जीभ को भी काफी आराम और राहत मिलेगी।

remedies to cure burnt tongue9Image Source: hgcdn

चुइंगम को चबाएं
चुइंगम को आपने कई बार खाया होगा, लेकिन पिपरमिंट वाली चुइंगम आपके जीभ को ठंडक पहुंचाने का काम बखूबी करती है। इसको चबाने से आपको काफी आराम मिलेगा। ये मुंह में थूक को बनाने को काम भी करती है। जिससे मुंह गीला रहता है और जलन और दर्द भी कम होता है।

remedies to cure burnt tongue10Image Source: science-all

एलोवेरा का जेल
जली जीभ की जलन से राहत देने में एलोवेरा जेल भी एक कारगर उपाय है। इसके लिए बस आप पेड़ से एलोवेरा को तोड़िए और उसके जेल को अपनी जीभ पर लगा लीजिए। वहीं आप इस जेल को अगर चाहें तो फ्रिज में आइस क्यूब की तरह जमाकर भी अपनी जीभ पर लगाकर राहत पा सकते हैं।

remedies to cure burnt tongue11Image Source: jannejesa

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments