इस धरती पर सिर्फ महिलाएं ही होती हैं जो अपना जीवन दूसरों के लिए बिता देती हैं। कभी मां के रूप में, कभी बीवी के रूप में, तो कभी बहन के रूप में। वो हमेशा किसी भी तरह के त्याग के लिए तैयार रहती हैं। महिलाओं की दिनचर्या की बात करें तो उनका सारा समय ऑफिस या घर के कामों में बीत जाता है। शादी के बाद उनके पास खुद के लिए समय ही नहीं बचता है। इसके अलावा इस बात में भी कोई दो राय नहीं होती है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के पास अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए काफी कम समय होता है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की शादी कम उम्र में ही हो जाती है। इसलिए कुछ काम ऐसे हैं जो उन्हें समय रहते जिंदगी में एक बार जरूर कर लेने चाहिए।
शादी के बाद आप कहां हो, किस परिस्थिति में हो किसको पता? तो क्यों ना एक बार जिंदगी में कुछ ऐसे काम करें जिन्हें जिंदगी भर यादों के रूप में संजोया जा सके। तो चलिए आज हम आपको खूबसूरती के इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं उन कामों के बारे में…
Image Source: hdwallpapers
• जिंदगी में एक बार अकेले घूमने जरूर जाएं- जी हां! आपको अपनी जिंदगी में एक बार कभी अकेले घूमने भी जरूर जाना चाहिए। चाहे आप कहीं भी जाएं और कितना भी दूर जाएं। अपने दिमाग को तैयार कर के कहीं निकल जाएं। जब आप कहीं अकेले घूम कर आएंगी तब आपको खुद बहुत अच्छा अहसास होगा। उस दौरान आप खुद कई सारी चीजें सीखेंगी और हम दावे से कह सकते हैं कि आपको वो सीख और अनुभव जिंदगी भर याद रहेगा। आपको बता दें कि अकेले घूमने का भी अलग मजा होता है।
Image Source: saas
• अपने शौक को पूरा करें- अगर आप कोई शौक रखती हैं जिसे आप काफी समय से करना चाहती हैं, लेकिन किसी वजह से आप कर नहीं पाईं तो आपको बता दें कि उस मौके का इंतजार ना करें और जल्द से जल्द उसे कर डालें। अब आपका वो शौक फोटोग्राफी, डांस, कुकिंग क्लासेस, स्पोर्ट्स या फिर कुछ भी हो सकता है, लेकिन ये जरुरी नहीं कि आपका वो शौक घर से बाहर निकलकर ही पूरा हो। आप उसे घर बैठ कर भी पूरा कर सकती हैं।
Image Source: twimg
• खुद को डिनर पर ले जाएं- आपको ये पढ़कर थोड़ा अजीबो-गरीब लगेगा, लेकिन वाकई आप किसी दिन अपने आप को डिनर पर ले जाएं। हम अक्सर डिनर या फिर घूमने के लिए अपने दोस्तों पर निर्भर रहते हैं। कभी कभार आपको अपने साथ समय बिताने का भी मौका मिलना चाहिए। आप जब अकेले डिनर करेंगी तो उसके बाद आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
Image Source: fireflydaily
• अकेले फिल्म देखने चले जाएं- आप किसी दिन अकेले अपनी पसंदीदा फिल्म देखने भी जा सकती हैं। इससे आप काम के तनाव से दूर रहेंगी और कुछ देर के लिए आराम महसूस करेंगी। आपको बता दें कि ये रिलैक्स करने का सबसे बेहतर तरीका है। आपको कभी-कभी अपनी कंपनी भी एन्जॉय करनी चाहिए।
Image Source: heute
• कोई क्लास जॉइन करें- अगर कभी आपकी किसी भाषा को सीखने की दिलचस्पी रही है तो आप अपनी इस इच्छा को भी पूरा कर सकती हैं या फिर आप किसी इंस्ट्रूमेंट को सीखना चाहती हैं तो आप उसे भी ट्राय कर सकती हैं। ऐसी जगहों पर जानें से आप कुछ नया सीखेंगी और साथ ही नए दोस्तों का साथ मिलेगा।
Image Source: klassmastera
• जिन चीजों का आपको कभी समय नहीं मिला उनके लिए समय निकालें- ऑफिस की भागदौड़ में हम इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हम ईश्वर को धन्यवाद कहना ही भूल जाते है। जिनकी बदौलत आज आपके पास सब कुछ है। कभी-कभी मन करता है कि मंदिर में कुछ देर यूं ही बैठे रहें, लेकिन ऑफिस और काम के चक्कर में यह कर ही नहीं पाते। ऐसे में अपने धर्म के प्रति आस्था को बरकरार रखें और कोशिश करें कि कम से कम हफ्ते में कुछ समय भगवान को याद करने के लिए निकालें।
Image Source: imgix
• एक दिन घर में रहकर सिर्फ आराम करें- दिनभर ऑफिस में काम करना और बाकी कामों के बाद आपको अपने लिए समय ही नहीं मिलता है। ऐसे में किसी एक दिन फुरसत से बैठने का समय निकालें। अगर आपको ऐसा कोई दिन मिले जिसमें आप पूरे दिन आराम कर सकती हैं तो वो मौका ना गवाएं। बस एक कप कॉफी, अपनी फेवरेट नॉवल और हल्के संगीत का लुत्फ उठाएं। इससे बेहतर पल कुछ नहीं हो सकता है।