ऑफिस में ट्राई करें यह सात पारंपरिक परिधान

-

आज के दौर में अधिकतर महिलाएं कामकाजी हो गई हैं। इन महिलाओं को ऑफिस में जाते समय हमेशा यह परेशानी होती है कि वो आखिर किस तरह की ड्रेस को पहनें। साथ ही ऑफिस की ड्रेस का चुनाव करते समय इस बात का भी ध्यान रखने की बेहद आवश्यकता होती है कि वो ड्रेस सभी को पसंद आए और ज्यादा खुली न हो। ऑफिस जाने वाली ड्रेस में आज-कल वेस्टर्न ड्रेसस को ही तवज्जो दी जाती है, लेकिन आपको बता दें कि भारतीय पोशाकें भी ऑफिस के लिए एक दम फिट बैठती हैं। यह ड्रेस आपकी अलमारी में जरूर होगी, पर आप इन्हें ट्राई ही नहीं करती हैं। ऑफिस में इस तरह की ड्रेस को जरूर ट्राई करें और सही मानें कि जिस ऑफिस में आपको लोग सीरियसली नहीं लेते थे वहां भी आप सीरियस लगने लगेंगी। साथ ही इस तरह की ड्रेस से आप अपनी एक अलग पहचान बना लेंगी। आज हम आपको इन्हीं पारंपरिक पोशाकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ऑफिस में नया और कूल लुक प्रदान करेंगी।

1. प्लाजो
अगर आप पारंपरिक पोशाक में किसी ड्रेस को चुनना चाह रही हैं तो प्लाजो आपके लिए एक बेहतर पोशाक है। इस ड्रेस को पहनकर आप बेहद अलग लुक पा सकती हैं। गर्मियों के दिनों में ऑफिस में पहने जानी वाली ड्रेस में प्लाजो को चुना जा सकता है। यह ड्रेस बेहद ही कंफर्टेबल होती है। साथ ही थोड़ी ढीली होने के कारण यह पसीना आने पर शरीर पर चिपकती भी नहीं हैं। गर्मियों के दिनों में शिफॉन और कॉटन के कपड़े की बनी हुई प्लाजो शरीर को ठंडा रखने का बेहतर विकल्प होती है। इसके साथ मैचिंग का कुर्ता आपको परफेक्ट लुक प्रदान करेगा।

7 ways to sport ethnic wear at office1Image Source: zenfs

2. लॉन्ग कुर्ती
कुर्ती को चलन ऑफिस में हमेशा से ही रहता आया है। यह भी लड़कियों द्वारा पसंद की जाने वाली पोशाकों में से एक है। बाजारों में आज कल लॉन्ग कुर्ती की अधिक वैरायटी मौजूद है। इसको आप किसी भी रंग में चुन सकती हैं, लेकिन ऑफिस जाते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि ज्यादा चटकीले रंगों की कुर्ती को नहीं चुनना चाहिए। साथ ही ऑफिस में अधिक इंब्रॉइडरी और शीशे के वर्क वाली कुर्ती को नहीं चुनना चाहिए।

7 ways to sport ethnic wear at office2

3. साड़ी
साड़ी हमेशा से ही हर उम्र की लड़कियों और महिलाओं को एक बेहतर लुक प्रदान करती आई है। इसको हमेशा से ही एक बेस्ट फॉरमल ड्रेस के रूप में जाना जाता है। बिजनेस मीटिंग के दौरान भी साड़ी पहनना बेहद ही अच्छा रहता है। ऑफिस में आप शिफॉन और नेट की साड़ी भी पहन सकती हैं। वैसे तो ऑफिस में किसी भी रंग की साड़ी को पहना जा सकता है, लेकिन सिल्क और कॉटन की साड़ी को ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

7 ways to sport ethnic wear at office3

4. सूट
सूट भी हमेशा से ही ऑफिस में पहने जाने वाला परफेक्ट ड्रेस है। ऑफिस में सलवार कमीज को पहनते हुए इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसका फैब्रिक और रंग ऑफिस में पहनने के लायक हो। ऑफिस जाने के लिए कॉटन और सिल्क के सूट का ही चुनाव करना चाहिए। साथ ही स्लीव लेस सूट को ऑफिस में पहनने से बचें। यह ऑफिस की फॉरमल ड्रेस का हिस्सा नहीं होते हैं।

7 ways to sport ethnic wear at office4Image Source: cbazaar

5. पैर्लल पैंट
आज कल दोबारा से पैर्लल पैंट का फैशन आ गया है। इसे भी आपको ट्राई जरूर करना चाहिए। इसको आप अलग-अलग रंग में ले सकती हैं। इस पैर्लल पैंट के साथ आप किसी भी रंग की कुर्ती ले सकती हैं। यह ड्रेस भी आप में नया जोश भर सकती है।

7 ways to sport ethnic wear at office5Image Source: pinimg

6. कॉलर नेकलाइन कुर्ती
कुर्ती के ही प्रकारों में एक है कॉलर नेकलाइन कुर्ती। यह कुर्ती ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह ड्रेस भी पहले से ही ऑफिसों में पहनी जाती है। यह सामान्य कुर्तों की तरह ही होते हैं, बस इसमें गर्दन तक कॉलर होते हैं। यह ड्रेस ऑफिस में बेहद अच्छी लगती है।

7 ways to sport ethnic wear at office6Image Source: fshoppers

7. खादी
सिल्क और कॉटन के अलावा ऑफिस में सबसे बेहतर फैबरिक खादी के होते हैं। यह भी हमारे पारंपरिक ड्रेस में से एक हैं। खादी का इस्तेमाल करने से गर्मियों में भी शरीर ठंडा रहता है। इस कारण आप इसके भी कपड़ों को ऑफिस में पहन सकती हैं।

7 ways to sport ethnic wear at office7Image Source: utsavfashion

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments