कॉलेज में जाने वाली लड़कियों को अक्सर इस बात की परेशानी होती है कि वह कौन सी ड्रेस पहनें। कॉलेज जाते समय जब कुछ नहीं सूझता तो लड़कियां जीन्स और टी शर्ट ही पहनकर चली जाती हैं। कॉलेज में अधिकतर लड़कियों को वेस्टर्न ड्रेस ही पसंद आती है, लेकिन आपको बता दें कि भले ही वेस्टर्न ड्रेस में लड़कियां खुद को कूल और कंफर्ट दिखाएं पर इंडियन ड्रेस पहनी लड़कियां कॉलेज में हमेशा ही भीड़ से अलग दिखती हैं। कॉलेज में जाने वाली हर लड़की को सबसे ज्यादा अपने आउटफिट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ लड़कियों को आज भी सूट पहनना ही पसंद है। इसलिए कॉलेज जाते समय इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि आप कैसी दिख रही हैं क्योंकि वेस्टर्न ड्रेस को पहनने वाली लड़कियों की भीड़ में आप अलग दिखती हैं, लेकिन इसके साथ-साथ आपको भी कुछ टिप्स की ओर ध्यान देने की जरूरत होती है। जिससे आप सूट और इंडियन वियर में भी कमाल लग सकती हैं।
1. फिटिंग
अधिकतर लड़कियां अपना फिगर को दिखाने के लिए सूट या अपनी कुर्ती को बहुत ज्यादा ही टाइट करवा लेती हैं। इस तरह के टाइट सूट से भले ही आपको एक परफेक्ट शेप मिल जाए, लेकिन आपको कॉलेज में पूरा दिन बैठने में और चलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा जबकि ढीला और लूज सूट भी आपके लुक को खराब कर देगा। इस कारण अपनी बॉडी के जैसे ही सूट को आपको पहनना चाहिए। वहीं अपने सूट की फिटिंग करवाते समय भी इस बात का ध्यान रखें कि फिटिंग की वजह से आपको कॉलेज में उठने और बैठने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं इसकी नेक लाइन पर भी ध्यान जरूर दें।
Image Source: blogspot
2. फुटवियर
कॉलेज में सूट पहनने वाली लड़कियां अक्सर सूट के साथ हाई हील्स की सैंडल्स पहनना पसंद करती हैं, लेकिन जिन लड़कियों को आदत नहीं होती है उन्हें इस हाई हील्स के कारण पैरों में दर्द होने लग जाता है। इसलिए इस तरह के इंडियन वियर के साथ आप पैरों को आराम देने वाले जूतों को पहनें।
Image Source: upfashion
3. मेकअप कम करना
कॉलेज में कई बार सूट के साथ लड़कियां ज्यादा मेकअप कर लेती हैं। यह सोच बेहद ही गलत है क्योंकि अगर पर आप किसी पार्टी में सूट पहन कर जा रही हैं तो सूट के साथ हैवी मेकअप चल जाएगा क्योंकि वहां पर सभी आपको हैवी मेकअप में ही मिलेंगी, लेकिन कॉलेज में ऐसा नहीं होगा। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि इंडियन वियर के साथ हमेशा ही कम मेकअप जैसे मस्कारा, लिप बाम और काजल को ही इस्तेमाल में लाएं।
Image Source: shopify
4. हेयरस्टाइल
कॉलेज में आपको हर रोज नए हेयर स्टाइल देखने को मिल जाएंगे, लेकिन सभी हेयर स्टाइल आप पर भी अच्छे लगे यह जरूरी नहीं है। हेयर स्टाइल काफी हद तक फेस की बनावट पर निर्भर करते हैं। कुर्ते का नेक बड़ा होने पर बालों को खुला रखा जा सकता है। साथ ही अगर आप दुपट्टा ले रही हैं तो बालों को टाय करें या ब्रेड बना सकती हैं।
Image Source: allmakeupstyles
5. ज्वैलरी
इंडियन वियर के साथ ज्वैलरी को पहनने से कमाल का जोड़ बन जाता है, लेकिन कॉलेज में ज्यादा ज्वैलरी पहनना अच्छा नहीं लगता है। इसकी जगह पर आप आर्टीफीशियल ज्वैलरी का प्रयोग कर सकती हैं। ज्वैलरी को पहनने के समय कपड़ों का भी ध्यान रखें और इसे बैलेंस कर के ही पहनें।
Image Source: shimply
6. दुपट्टा
सूट के साथ अगर आप दुपट्टा कैरी करती हैं तो इस दुपट्टे को भी नए अंदाज में ही कैरी करना सीखें। इसे आप पुराने तरीकों से न लेकर बल्कि नए तरीकों से स्टोल की तरह से लेना पसंद करें। स्टोल की तरह से दुपट्टे को पहनना आपको नया लुक देगा।