हम भारतीयों में गोरी त्वचा को लेकर कुछ ज्यादा ही ललक देखने को मिलती है। जिसके चलते आजकल मार्केट फेयरनेस क्रीम्स से अटा पड़ा है। हमारे देश में कई तरह की फेयरनेस क्रीम्स आ गई हैं। हमारे देश में फेयरनेस क्रीम्स का काफी बड़ा मार्केट भी है। गोरी त्वचा को लेकर लोगों का जुनून इस कदर तक हावी है कि वह इसके लिए महंगा ट्रीटमेंट, महंगे प्रोडेक्ट लेने से भी नहीं कतराते हैं। वहीं कई लोग गोरा होने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खों का सहारा लेते दिखते हैं।
Image Source: blogspot
लेकिन क्या आप जानती हैं कि सांवला रंग गोरे रंग के मुकाबले एक वरदान के समान है। आपको शायद हमारी बातें अजीब लग रही हो, लेकिन अगर आप अपने सांवले रंग को लेकर परेशान रहती हैं तो पहले आप अपने रंग से प्यार करना सीख लीजिए और मान लीजिए कि आपके लिए आपका सांवला रंग एक वरदान है। इसके कई फायदों के बारे में आज हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपने भी देखा होगा कि अब फिल्मों में भी गोरी हीरोइन्स को सांवला रूप दिया जाने लगा है। जिससे आप समझ जाइए कि सांवले रंग की डिमांड कितनी है। वहीं सांवले रंग में कई गुण हैं। कई रिसर्च ये साबित कर चुके हैं कि सांवली त्वचा में मेलनिन ज्यादा होता है। जो गोरे रंग वालों की तुलना में काफी ज्यादा सेहमतमंद रखता है। तो चलिए देर की बात की परेशानी को छोड़िए और इसके फायदों के बारे में जानिए।
Image Source: hblcelebrities
टैनिंग से रहें बेफ्रिक
गर्मियों मे टैनिंग की समस्या होना काफी आम है, लेकिन सांवली त्वचा पर टैनिंग का कोई असर नहीं पड़ता है। सूरज की तेज पड़ने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणे सनटैन का कारण बनती हैं, लेकिन मेलनिन के ज्यादा मात्रा में होने पर सांवली त्वचा पर इसका असर काफी फीका पड़ता।
Image Source: sliceofreallife
सनबर्न की कोई समस्या नहीं
आपकी त्वचा अगर गोरी है तो आपको धूप में बाहर जाने पर सनबर्न की समस्या जरूर होती होगी, लेकिन अगर आपकी त्वचा डस्की है तो ये आपके लिए अच्छी बात है कि आपको सनबर्न जैसी कोई समस्या नहीं होगी। मेलनिन की मात्रा सांवली त्वचा में ज्यादा होने के चलते सनबर्न की खतरा काफी कम हो जाता है, लेकिन देखा ये भी गया है कि कई कारणों के चलते मेलनिन होने पर भी कई लोगों को सनबर्न की समस्या हो जाती है।
Image Source: indusladies
स्किन कैंसर का खतरा होता है कम
आप इस बात को मानें या ना मानें, लेकिन यह बात एकदम सच है कि गोरी त्वचा वालों की तुलना में सांवली त्वचा वालों को स्किन कैंसर का खतरा काफी कम होता है। कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि सांवली बॉडी मेलनिन प्रोड्यूस करती है। जो त्वचा के धूप में जाने पर एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करती है। जान लें कि सांवली त्वचा वालों में मेलनिन ज्यादा होता है। जिसके चलते उनमें ये परत काफी ज्यादा मोटी होती है। जिसके चलते स्किन कैंसर का खतरा सांवली त्वचा वालों में गोरी त्वचा वालों की तुलना में काफी कम होता है।
Image Source: pinimg
सांवली स्किन पर कम दिखता है एजिंग का असर
जान लें कि सांवले लोगों की स्किन में मेलनिन ज्यादा होता है जो आपकी त्वचा को लंबे वक्त तक डैमेज से बचाए रखने का काम करता है। इसके कई फायदे हैं। मेलनिन गोरी त्वचा में कम पाया जाता है। जिसके मुकाबले सांवली त्वचा पर एजिंग की निशानियां और झुर्रियां कम दिखती हैं। इसलिए गोरी त्वचा के मुकाबले ये काफी बेस्ट है।
Image Source: blogspot
सेक्सी होता है सांवला रंग
बेशक आपको अगर अपना सांवला रंग पसंद ना हो, लेकिन जान लें कि कई फिल्मों में हिरोइन्स को ये सांवला रंग दिया गया था। जिसे लोगों ने बखूबी काफी पसंद भी किया था। हमारे बॉलीवुड में आज के वक्त में कई ऐसी हिरोइन्स हैं जिनका रंग सांवला है और वह आज भी काफी हिट हैं, जैसे की काजोल, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, फ्रीडा पिंटो, कोंकणा सेन, बिपाशा बसू और नंदिता दास। ये ऐसी हिरोइन हैं जो अपने डस्की रूप के लिए जानी जाती हैं। आपने कई गोरी हीरोइन्स को भी देखा होगा जिन्होंने कुछ फिल्मों में सांवला रूप धारण किया है, जैसे कि धूम-2 में ऐश्वर्या राय बच्चन भी सांवली बनी थीं।