इन बॉलीवुड सितारों को 2016 के लिए मिला ‘घंटा पुरस्कार’!

-

आईफा के फिल्मफेयर पुरस्कार और 250वां वार्षिक स्टार स्क्रीन पुरस्कार जहां एक ओर बॉलीवुड सितारों को उनके अच्छे अभिनय और अच्छी फिल्मों के लिए दिया जाता है, वहीं एक ऐसा अवॉर्ड भी है जो उनके घटिया प्रदर्शन को दर्शाता है। इस तरह के अभिनय के लिए सितारों को दिया जाता है ‘घंटा पुरस्कार’। इस बार भी यह घंटा पुरस्कार काफी चर्चाओं में छाया हुआ है। जिसमें हर साल की तरह इस साल भी इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए सबसे खराब प्रदर्शन के चलते बॉलीवुड के बड़े-बड़े नामों का सम्मान समझें या अपमान कि उन्हें घंटा पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें खराब प्रदर्शन के लिए दिया गया।

बता दें कि इसके लिए काफी संख्या में लोग वोटिंग कर एक राशि एकत्रित करते हैं। वहीं फिर इन सितारों के काम की तारीफ में इसको आयोजित किया जाता है। जिसमें इन सितारों के कामों की तारीफ उन्हें घंटा पुरस्कार देकर की जाती है।

इस साल घंटा पुरस्कार पाने वाले विजेताओं की पूरी सूची इस प्रकार से है

1. सबसे बुरा निर्देशक- फिल्म ‘शानदार’ के लिए विकास बहल
यह बताते हुए मुझे काफी दुख हो रहा है कि जिसने बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म क्वीन को डायरेक्ट किया था, उसके निर्देशन विकास पहल को शानदार के लिए सबसे बुरा निर्देशक का घंटा अवॉर्ड दिया गया। लेकिन खैर कोई नहीं ट्रेजेडी किसी के साथ कहीं भी हो सकती है। ऐसे में बस हम इस वक्त उनसे यही कहेंगे कि आप शानदार के लिए शानदार क्यों नहीं रहे।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20161Image Source: cloudfront

2. सबसे बुरी फिल्म- ‘प्रेम रतन धन पायो’
वैसे हम इस फिल्म से उम्मीद भी यही करते हैं। ये सच में इस खिताब के हकदार फिल्म थी। सोचने वाली बात ये है कि कई अवॉर्ड पाने के बाद इस अवॉर्ड से प्रेम भी काफी खुश होंगे क्योंकि यह घंटा अवॉर्ड भी सिर्फ उसी को मिला है।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20162Image Source: ytimg

3. सबसे बुरे अभिनेता- दिलवाले के लिए शाहरुख खान
इसको सुनने के बाद शायद आपका दिल जरूर टूट गया होगा क्योंकि एक किंग खान ही हैं जिनके डायलॉग ने इस फिल्म को बांधे रखा, लेकिन अब इनको ये अवॉर्ड मिल ही गया है तो बस हम आपके लिए यही कहेंगे कि “बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।” खैर अपने आपको तसल्ली देने के लिए इतना काफी है।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20163Image Source: cloudfront

4. सबसे बुरा डेब्यू- हीरो के लिए सूरज पंचोली
आपने हीरो फिल्म का गाना मैं हूं हीरो तेरा जरूर सुना होगा। ऐसे में उसे देखकर सिर्फ सच में यही लगता है कि यह सिर्फ गाने के बोल ही थे और इससे ज्यादा कुछ नहीं। ऐसे में सूरज पंचोली के लिए ये अवॉर्ड एकदम सही है।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20164Image Source: amazonaws

5. सबसे बुरा गीत- ‘प्रेम रतन धन पायो’ का टाइटल ट्रैक
आज भी जब आप इस गाने को सुनते होंगे तो आपको भी एक दहशत का अहसास जरूर होता होगा। जिसमें सोनम कपूर पैर हिलाते हुए दिखती हैं। इसी के चलते इस गाने को घंटा अवॉर्ड अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20165Image Source: dnaindia

6. सबसे बुरा ब्रांड विज्ञापन- रजनीगंधा सिल्वर मोती के लिए प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में छाने वाली प्रियंका चोपड़ा को आखिर क्या ऐसी मजबूरी आन पड़ी कि उन्होंने ये रजनीगंधा सिल्वर मोती का विज्ञापन किया। जिसके लिए उनके इस विज्ञापन को घंटा अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका दूसरा ऐप्पी फिज़ एक और विज्ञापन आ गया है। जिसको देखकर सच में प्रियंका पर रोना आना लाजमी है।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20166Image Source: newindianexpress

7. सबसे विवादास्पद विवाद- ऋतिक-कंगना विवाद
काफी सुर्खियां बटोरने वाला ऋतिक-कंगना विवाद को अब घंटा अवॉर्ड से भी सबसे ज्यादा विवादास्पद विवाद का अवॉर्ड दे दिया गया है। ऐसे में अब तो कम से कम इन दोनों को अपने इस विवाद को खत्म कर देना चाहिए।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20167Image Source: huffpost

8. फिल्म, जिसे किसी ने भी नहीं देखा- ‘वेलकम टू कराची’
इस फिल्म का जब ऐड भी चलता था तो अच्छे से अच्छे इंसान को नींद के झोके आने लगते थे। ऐसे में इस फिल्म को दिया गया ये अवॉर्ड इसके लिए एकदम बेस्ट है।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20168Image Source: hdpicswale

9. अजीबोगरीब फिल्म- रणबांका के लिए मनीष पॉल
रणबांका फिल्म सच में इस अवॉर्ड की सच्ची हकदार है। अभी तक हमें इस फिल्म का ना ओर पता चला ना कोई छोर। ऐसे में इस अजीबोगरीब फिल्म का नाम तो अजीब है ही, साथ ही इसकी कहानी उससे भी अजीब है। तो इसलिए इस फिल्म को अवॉर्ड देना भी गलत नहीं है।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 20169Image Source: dmcdn

10 सबसे बुरा सपोर्टिंग एक्टर- ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए नील नितिन मुकेश
प्रेम रतन धन पायो के नाम एक और घंटा अवॉर्ड जुड़ गया। इससे ज्यादा इस फिल्म के लिए प्रसिद्धि की बात क्या होगी। हमें लगता है कि अब तो दूसरी फिल्म वाले भी इस फिल्म से जलना शुरू हो जाएंगे।

Bollywood celebrities who receive ghanta awards for 201610Image Source: hdpicswale

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments