कपड़ों से एलर्जी हो जाने पर अपनाएं ये उपाय

-

कई बार लोग कपड़ों की वजह से एलर्जी या संक्रमण का शिकार हो जाते हैं। कभी कभार इसके जिम्मेदार वो खुद होते हैं क्योंकि वो नए कपड़ों को खरीदने के बाद बिना धोए ही पहन लेते हैं। जिसके चलते उनके शरीर में खुजली या फिर रैशेज हो जाते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो उनका कहना है कि नए कपड़ों को पहनने से भी एलर्जी हो जाती है। जिसके बाद कई क्रीम और दवाएं खाते हैं, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकलता है। गर्मी के दिनों में यह परेशानी ज्यादा होती है, लेकिन आप हमारे बताए गए उपायों से इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

Home remedies to stay away from allergy to clothing1Image Source: topsante

अगर आप भी इस समस्या से झुलस रहे हैं तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। हमारा मानना है कुछ सावधानी बरतने से आप कपड़ों से होने वाली एलर्जी से बच सकते है। चलिए बिना समय गंवाते हुए आपको बताते हैं उन उपायों के बारे में…

• लिखे निर्देशों को पढ़ें- कई लोग सोचते हैं कि कपड़े के पीछे लगे टैग पर लिखे निर्देश पढ़ने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आपको बता दें कि उन निर्देशों को पढ़ कर आप कई खतरों को टाल सकते हैं। कपड़ों के टैग पर कई बार लिखा होता है कि ‘वॉश सेपरेटली’ ‘डू नॉट आयरन’ आदि। जिन कपड़ों पर ऐसे निर्देश लिखे होते हैं उसका मतलब होता है कि इन कपड़ों में केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह के कपड़े पहनने से एलर्जी की समस्या हो सकती है।

Home remedies to stay away from allergy to clothing2Image Source: elliotts

• कॉटन के कपड़े पहनें- कई बार ऐसा होता है कि आपको पता ही नहीं चल पाता है कि एलर्जी की समस्या हो रही है, लेकिन अगर आप इस बात पर गौर करें तो आप एलर्जी से बच सकते हैं क्योंकि इसके बाद आप उस कपड़े का इस्तेमाल ना करें। कई बार एलर्जी इतनी भयानक हो जाती है कि काफी गहरे घाव या फिर रैशेज हो जाते हैं। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि कॉटन या फिर लिनेन के फैब्रिक का ही इस्तेमाल करें। ये ज्यादा प्राकृतिक तरीके से बनाए जाते हैं।

Home remedies to stay away from allergy to clothing3Image Source: blogspot

• ढीले कपड़े पहनें- खासकर गर्मियों के मौसम में टाइट या फिर फिटिंग वाले कपड़े को पहनने से बचें। कई महिलाएं फैशन की नइया में डूबकर टाइट कपड़े पहनकर अपनी फिगर फ्लॉन्ट करती हैं। इससे उनके शरीर को सिर्फ नुकसान ही होता है और आपको बता दें कि इससे रक्त संचार पर भी असर पड़ता है। इसके साथ ही ऐसी ड्रेसेज पहनने से पसीना भी सूख नहीं पाता है क्योंकि उन्हें हवा नहीं मिल पाती है। जिससे पसीने का कपड़े से सटने के कारण रैशेज जैसी समस्या हो जाती है। गर्मियों के दौरान कपड़ा जितना आपके शरीर के करीब रहेगा उतनी ही आपको परेशानी होगी। इसलिए हम आपको ढीले कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं।

Home remedies to stay away from allergy to clothing4Image Source: alicdn

• हल्के रंग के कपड़े पहनें- गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप कितना परेशान करती है इससे हम और आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसलिए बेहतर रहेगा कि इस मौसम में आप हल्के रंग के कपड़े पहनें क्योंकि कभी कभार गहरे रंग के कपड़े पहनने से भी शरीर पर एलर्जी हो जाती है। दरअसल गहरे रंग के कपड़ों में ज्यादा रसायन का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा पर एलर्जी का कारण बनता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनने की सलह दी जाती है।

Home remedies to stay away from allergy to clothing5Image Source: ebayimg

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments