साबुन का इस्तेमाल हम सदियों से अपनी शारीरिक स्वच्छता के लिए करते आए हैं, लेकिन हम आज आपको बता दें कि यह आपकी त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक होता है। इसके अलावा यह शरीर की बदबू भले ही दूर करता हो, लेकिन साथ ही हमारी त्वचा को कठोर भी बनाता है। जब आप साबुन से अपने चेहरे को धोती हैं तो ऐसे में बुरे बैक्टीरिया के साथ-साथ अच्छे बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं। इससे त्वचा की आवश्यक नमी खत्म हो जाती है और चेहरे का नूर चला जाता है।
ऐसा कहा गया है कि चेहरे को गुनगुने पानी और मुलायम कपड़े से पोंछना चाहिए। अगर आप अपने चेहरे से प्यार करती हैं तो कभी भी साबुन का इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा आप जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं।
जानें किस तरह साबुन हमारी त्वचा को प्रभावित करता है
1. यह हमारी त्वचा को हानि पहुंचाता है
साबुन हमारी त्वचा के प्राकृतिक ऑयल को बाहर निकालता है। यह प्राकृतिक ऑयल ही हमारी त्वचा से जुड़े रोगों और कीटाणुओं से लड़ने की शक्ति देता है।
Image Source: imgix
2. साबुन कीटाणुओं को नष्ट कर देता है, लेकिन…
साबुन एक ओर जहां कई तरह के कीटाणुओं को चेहरे से साफ करता है, उसी तरह यह अच्छे बैक्टीरिया को भी नष्ट कर देता है। जिस वजह से हमारी त्वचा की बेहतर केयर नहीं हो पाती।
Image Source: vox-cdn
3. त्वचा के सुरक्षा कवच को कमजोर बनाता है
साबुन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा के अच्छे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं, जिस कारण आपकी त्वचा की आत्मरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है।
Image Source: imgix
4. त्वचा से विटामिन डी को दूर करता है
साबुन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा विटामिन डी को ग्रहण नहीं कर पाती है। इसलिए साबुन का इस्तेमाल करना बंद कर दें। बता दें कि हमारी त्वचा को विटामिन डी अवशोषित करने के लिए 48 घंटे लगते हैं।
Image Source: blogspot
5. साबुन फेरोमोंस से वंचित कर देता है
फेरोमोंस ऐसा कैमिकल होता है जिससे विपरीत सेक्स के इंसान को हम अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। यह कैमिकल हमारे पसीने में मौजूद होता है, जो कि साबुन लगाने पर खत्म हो जाता है।