गर्मी के दिनों में तेज धूप की किरणों से आंखों को बचाने के लिये चश्मे का चलन काफी बढ़ जाता है। चश्मों से हमारा लुक तो सुंदर दिखता ही है, साथ ही आंखों की भी सुरक्षा हो जाती है। अगर आज के समय में देखा जाये तो फैशन का यह एक ट्रेंड मार्क भी बन चुका है। अब ड्रेस के साथ इसकी डिमांड भी काफी बढ़ती देखी जा रही है। कुछ लोग इसका उपयोग फैशन के लिये, तो कुछ लोग नज़र की कमजोरी के कारण चश्मे का उपयोग करते हैं। चश्मा आपके व्यक्तित्व और सुंदरता में बाधा न बने, इसके लिए निम्न उपयोगी टिप्स को ध्यान में रखें-
Image Source: wordpress
1. स्टायलिश लुक देने वाले चश्मे हों या कोई अन्य, जब भी आप इसे खरीदेने जायें तो उसके फ्रेम पर एक नजर जरूर डालें। अधिक से अधिक फ्रेमों को निकलवाकर उसे अच्छी तरह से परख लें क्योंकि ज्यादा हार्ड फ्रेम आपकी आखों व नाक पर गहरा निशान छोड़ सकते हैं। फ्रेम काफी हल्का होने के साथ लुक वाइज़ भी ठीक हो। पूर्ण जानकारी के लिये आप दुकानदार से भी सलाह ले सकती हैं।
Image Source: news
2. हर फ्रेम के किनारों को अच्छी तरह से परखने के बाद उसके सामने की ओर भी विशेष ध्यान दें। यह देखें कि जो भी चश्मा ले रही हैं वो आपके चेहरे को पूरी तरह से ढक तो नहीं रहा है।
3. फ्रेम का चयन करने में आप इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि चश्मा लगाने के बाद आपका चेहरा हर तरह से आकर्षक लगे। आप का चेहरा, गोल, अंडाकार है तो इसके लिये आप ऊपर की ओर उठा हुआ फ्रेम लें।
Image Source: alicdn
4. यदि आप का फेस बिल्कुल गोल है तो आप भूल कर भी गोल फ्रेम का चश्मा न लें, क्योंकि इससे फेस और अधिक भरा हुआ दिखने लगेगा। इसके अलावा आपके चेहरे पर चौकोर शेप का चश्मा भी अच्छा नहीं लगेगा। इसके लिये आप अखरोट के शेप वाला चश्मा लें जो आपके फेस को अच्छा लुक और आकर्षण देगा। इसके अलावा आप अपने लुक को और अधिक बेहतर बनाने के लिये सुनहरी और चौड़ी कमानियों वाला चश्मा भी ले सकती हैं।
Image Source: ccb
5. यदि आपका फेस चौकोर है तो आप गोल आकार के फ्रेम का चश्मा लें और इसके अंदर लगा लेंस ऊपर या नीचे की ओर अधिक लंबा हो।
Image Source: latesthdwallpapers
6. चेहरे के शेप के साथ-साथ आप की आंखों तथा नाक के आकार को भी देखना जरूरी होता है। चश्मे का फ्रेम इसके चयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यदि आपकी नाक लंबी और पतली है तो मोटे फ्रेम का चश्मा अधिक सुंदर दिखेगा और इस पर लगा फ्रेम आपके रंग के ऊपर निर्भर करता है। साफ रंग वालों पर हल्के रंग का फ्रेम, गेहुंआ रंग वालों पर गाढ़े रंग का चश्मा अधिक सुंदर दिखाई देगा।
Image Source: twimg
7. अब बात करते है बालों की। आपकी किस हेयर स्टाइल पर किस प्रकार का चश्मा शोभा दे सकता है। यदि आप अपने बालों को बांधकर कर पीछे की तरफ जूड़ा या चोटी करती है तो उन महिलाओं पर चश्मा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। ढीले बंधे हुए बाल चश्मे के साथ अधिक आकर्षक लगते हैं। चाहें तो आप अपने माथे पर बालों की 1-2 छोटी लटें भी लटका लें परंतु ज्यादा घने बाल आपकी शोभा खराब कर सकते हैं। इसके अलावा भौंहों के साथ चश्मों के बीच होने वाला अंतर भी साफ नजर आना चाहिये।
Image Source: com
8. यदि आप चश्मा पहनती हैं तो उस समय आंखों का मेकअप करना काफी जरूरी होता है। इससे आपके चेहरे पर और अधिक सुंदर निखार झलकने लगता है।
9. वैसे तो चश्मा आप की आंखों की गहराइयों को अपने लेंस से छुपा लेता है, लेकिन इस गहराई को यदि आप पुनर्जीवित करना चाहती हैं तो अपनी पलकों तथा भौंहों पर डार्क मेकअप करें। इससे आप की पलकें रेशम जैसी निखर उठेंगी और आंखों में सागर की गहराई नजर आएगी।
चश्में का उपयोग करने वाली महिलाओं को अपनी भौहों पर विशेष ध्यान देना चाहिये। चश्में के साथ पतली भौहें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती हैं। भौहें थोड़ा मोटी और चौड़ी होनी चाहिये। इसे मोटा या घना करने के लिये आप आइब्रो पेसिंल का उपयोग कर अपने चेहरे को निखार सकती हैं।