हर महिलाओं का आकर्षण उसका गहना होता है। यह उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में विशेष भूमिका अदा करता है और इसका रिवाज आज का नहीं बल्कि काफी पुराना है। सोने के आभूषण हों या चांदी के शुरू से ही महिलाओं की शोभा बढ़ाते आए हैं। कोई भी कीमती से कीमती और नई-नई डिजाइन से तैयार सुंदर ड्रेस बिना ज्वैलरी के खूबसूरत नहीं दिखती क्योंकि एक्सेसरीज ही एक ऐसी चीज है जो आपके पूरे लुक को काफी स्टाइलिश बनाती है। जिससे आप काफी आकर्षक और सुंदर नजर आती हैं। पहले के समय की औरतें भारतीय पहनावे के साथ ही गहने या आर्टिफीशियल ज्वैलरी पहना पसंद करती थीं पर आज के समय में चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या परंपरागत भारतीय परिधान सभी पर यह सुंदर लुक प्रदान करती हैं। इन ड्रेसों के साथ एक्सेसरीज पहनना अब ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। जो आज का एक रिवाज भी बन चुका है।
Image Source: punjabkesari
आज के समय की बढ़ती महंगाई को देख भले ही लोग सोने से दूर होते जा रहे हैं, पर उन्होंने अपने आकर्षण का सबसे अच्छा और सुगम मार्ग खोज लिया है। अब सभी की मांग सोने की ज्वैलरी को छोड़ चंकी एक्सेसरीज और ए.डी. ज्वैलरी बन चुकी है। अगर माना जाये तो आज के समय में आर्टिफिशल एक्सेसरीज के कई फायदे देखने को मिलते हैं। पहला यह कि ये काफी सस्ते और किफायती होते हैं और दूसरा इन एक्सेसरीज को असानी से खरीदा भी जा सकता है। साथ ही समय के साथ बदलते नये फैशन और ट्रैंड के दौर में आपको कई एक से एक डिजाइन भी पहनने को मिल जाती है, जो कि महंगी सोने की ज्वैलरी में हम नहीं कर सकते। इस समय देखा जाये तो आज के गहनों में पर्ल, स्टड, चोकर, पेंडेट नेकलेस, ब्रैंडेड चेन, लांग चेन, मल्टी लेयरिंग चेन, बीडेड(मनके) नेकलेस, टैरिबल नेकलेस, मल्टीकलर नेकलेस, चंकी एक्सेसरीज का ट्रेंड बाजार में खूब देखने को मिल रहा है क्योंकि ऐसी एक्सेसरीज को हर ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। इससे आपका लुक और स्टाइलिश दिखने लगता है। आज के दौर में फैशन में रहने वाली महिलाएं आज के इन आर्टिफीशियल गहनों की दीवानी हो चुकी हैं, पर इन गहनों को खरीदने और पहनने का सही तरीका भी आपसे बनना चाहिये। तभी आप अपने लुक को सुंदरता प्रदान कर सकेंगी। एक से एक सुंदर और लेटेस्ट डिजाइन होने के साथ ब्रांडेड एक्सेसरीज बाजार के साथ ऑनलाइन भी मंगा सकती हैं। यह हर डिजाइन में ऑनलाइन मिल जायेगी।
खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें-
अगर आप यह समझ नहीं पा रही हैं कि किस ड्रेस के साथ किस प्रकार की एक्सेसरीज को पसंद कर पहना जाये तो रखे इन बातों का खास ख्याल…
हर महिलाओं के लुक को सुंदर निखार प्रदान करने में एक्सेसरीज में इयरिंग्स काफी प्रभावी लगते हैं। यदि आप सुंदर और आकर्षक लुक पाना चाहती हैं तो पर्ल के इयरिंग्स का ही चुनाव करें। किसी भी तरह की पार्टी, समारोह या फिर ऑफिस में यह इयररिंग्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
Image Source: alicdn
– यह एक्सेसरीज वेस्टर्न ड्रैस के साथ काफी सुंदर लुक प्रदान करती है। यह किसी भी प्रकार की डीप गले वाली ड्रेस के साथ पहनी जा सकती है। यदि आपने गाउन या फ्रॉक जिसका गला काफी डीप है तो इसके साथ आप हैवी चंकी एक्सेसरीज को पहन सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद तो लगायेगा ही, साथ ही में आपकी ड्रेस की सुंदरता भी बढ़ जाती है। इस एक्सेसरीज को पहनने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि अगर गले में भारी एक्सेसरीज पहनी है तो कानों में भारी इयरिंग ना पहनकर कुछ हल्के वाले ही पहनें। अगर कान में आप कुछ नहीं भी पहनेंगी तो चलेगा क्योंकि आपके गले में पहने गये हैवी चंकी एक्सेसरीज के बाद से दूसरा भारी गहना आपके लिये ओवर दिखने का काम करता है।
Image Source: images-amazon
-फॉर्मल ड्रेस हो या कैजुअल आप सभी के साथ अपने गले में हल्की पेंडेट चेन, मल्टी लेयरिंग चेन पहन सकती हैं। आपकी ड्रेस के साथ मैचिंग स्टड स्टोन वाला नेकलेस भी सुंदर दिखेगा।
Image Source: alicdn
– सिंपल तथा यूनीक लुक पाने के लिये आप क्रिस्टल सेट का चुनाव करें और कोशिश करें कि यह अलग-अलग कलर में कलर कॉम्बिनेशन के साथ मिलते जुलते हों, जैसे वाइट के साथ ब्लैक, रेड या गोल्डन। ये अलग लुक प्रदान करने में सहायक होते हैं।
Image Source: punjabkesari
– यदि आपकी ड्रेस हाई नेक वाली है तो हाई नेक वाली इस ड्रेस में एक्सेसरीज पहनने की जगह कानों में भारी हैंगिग पहनें। इसके साथ ही हाथों में सुंदर और आकर्षक ब्रैसलेट भी पहन सकती हैं।