अक्सर हम महिलाएं अपनी सुबह की शुरूआत चाय की चुस्कियों के साथ करती हैं, क्योंकि ऐसा लगता है कि चाय से शरीर में एनर्जी आती है। हम आपको बता दें कि चाय में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं, जो खूबसूरती निखारने में भी काफी मददगार होता है। इसी के साथ इसमें एंटी एजिंग और एंटी इनफ्लामेटेरी गुण भी पाएं जाते हैं। हम आपको बता दें कि चाय एक बेहतरीन सौंदर्य उत्पाद हैं। यह केवल हमारे सौंदर्य को ही नहीं बल्कि बालों की भी अच्छे तरीके से देखरेख करती है।
क्या आपको पता है कि चाय की चुस्कियां लेने के अलावा चाय के बैग और किस काम आ सकते हैं। अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको बताते हैं कि चाय के बैग या फिर पत्तियों का इस्तेमाल आप अपने सौंदर्य को निखारने में किस तरह कर सकती हैं।
1. बालों के रूखेपन को दूर करना
बालों में चमक पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी बालों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपकी इस समस्या का समाधान हमने निकाल लिया है। समाधान है टी बैग्स का इस्तेमाल कर बालों की चमक वापस पाना। इसके लिए आप एक बर्तन में उबला पानी लें और कुछ टी बैग्स डालकर उन्हें पंद्रह मिनट के लिए उबलने दें। फिर ठंडा होने पर इस पानी को शैम्पू के बाद अपने बालों पर लगा लें। कुछ देर इसे बालों में लगा रहने दें और फिर एक माइल्ड शैम्पू से बालों को अच्छे तरीके से धो लें। पहले ही वॉश से आपको बालों में फर्क नजर आने लगेगा।
Image Source: wordpress
2. सनबर्न से बचाना
टी बैग्स का इस्तेमाल करने से आपको टैनिंग से भी निजात मिल जाती है। यकीन मानिए इसका इस्तेमाल करने से आपको टैनिंग से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए कुछ टी बैग्स या फिर चाय की पत्तियों को ठंडे पानी में डुबाकर रख दें और फिर हाथों से चेहरे पर इस पानी को लगाएं। ऐसा करने से टैनिंग की परेशानी दूर हो जाएगी।
Image Source: com
3. कीट के काटने पर मददगार
अगर आपको कोई कीड़ा काट लेता है तो परेशान ना हों। ऐसे में आप टी बैग्स की मदद से इसे संक्रमण से बचा सकती हैं।
Image Source: banat7awa
4. आंखों के काले धब्बों से निजात
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो ऐसे में आप टी बैग्स की मदद से काले धब्बों से निजात पा सकती हैं। बता दें कि चाय में कैफीन होता है, जो आंखों के नीचे आए काले धब्बों से आसानी से निजात दिला देता है।
Image Source: trusper
5. पैरों से आने वाली बदबू से निजात
अगर पसीने के वजह से आपके पैरों या जूतों में से बदबू आती है तो ऐसे में आप टी बैग्स की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप उबले पानी में चाय पत्ती या फिर टी बैग्स डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इस पानी के ठंडा होने पर पैरों को इस में डुबा लें। इससे पैरों की बदबू से निजात मिल जाएगी।
Image Source: amazonaws
6. टी बैग के कुछ और फायदे
सौंदर्य को निखारने के अलावा टी बैग्स रूखी त्वचा को मॉश्चराइज भी करता है। इसे आफ्टरशेव के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।