छोटे कद से लगभग हर कोई परेशान रहता है, खासकर जब बात लड़कियों की हो तो वह अपनी कम हाइट के लिए काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी इनमें आते हैं तो चिंता ना करें क्योंकि अब आपके दोस्तों को आपको चिढ़ाने का मौका नहीं मिलेगा। अगर आपको भी छोटी शब्द से नफरत हो गई है, तो घबराएं नहीं। आप अपने वॉर्डरोब में कुछ बदलाव करके इस परेशानी से निजात पा सकती हैं। इन टिप्स का ध्यान रखें और कुछ इस तरह बदलें अपने फैशन को।
1. इस बात को तो आप अच्छे से जानती होंगी कि हाई वेस्ट जीन्स पहनकर आप अपने कद को बढ़ा हुआ दिखा सकती हैं। लंबा दिखने के लिए आप टॉप के साथ हाई वेस्ट जीन्स पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपके पैर लंबे दिखाई देंगे, जिससे आपकी हाइट लंबी दिखाई देगी।
Image Source: wordpress
2. आप जब कभी कुर्ती या सूट पहनें तो ध्यान रखें कि आपके सूट और कुर्ती का गला वी शेप का हो। छोटे कद वालों को वी नेक वाले कपड़ों पर ज्यादा जोर देना चाहिए। सूट और कुर्ती के साथ ही आप वी शेप के टी शर्ट या शर्ट पहनने की कोशिश करें। छोटे कद वालों पर गहरे रंग और वी आकार के गले वाले कपड़े काफी फबते हैं।
Image Source: indiatimes
3. वी नेक शेप के अलावा आप ऊपर से नीचे एक ही रंग का कपड़ा पहनें। ऊपर और नीचे एक ही रंग का कपड़ा पहनने से आपका कद लंबा दिखाई देगा। इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि आप डार्क रंगों के कपड़े ही पहनें जैसे काले, नीले या फिर लाल। ऐसा करने से भी आपका कद लंबा दिखाई देता है।
Image Source: ytimg
4. गाउन पहनकर भी आप अपने कद को लंबा दिखा सकती हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप का गाउन फीटिंग का हो। ऐसा करने से आपकी हाइट तो लंबी दिखाई ही देगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ नजर आएगा। इतना ही नहीं गाउन के साथ आप हील वाली सैंडल डालकर भी अपने कद को लंबा दिखा सकती हैं।
Image Source: fashionlady
5. इस बात को आप जान लें कि पैर दिखाने पर आपका कद लंबा दिखाई देगा। आज ही अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसे कपड़े लेकर आएं, जिनमें आपके पैर नजर आएं ताकि आपका कद लंबा लग सके। इसी के साथ अगर आप घुटने तक कोई छोटी ड्रेस पहनेंगी तो ऐसे में भी आप लंबी दिख सकती हैं।