हर मां बच्चे के जन्म देने के बाद अपनी असहनीय प्रसव पीड़ा को भूल जाती है क्योंकि वह बच्चे को अपनी गोदी में स्वस्थ देख बहुत खुश होती है, पर जब डिलिवरी हो जाने के बाद वो अपने शरीर पर पड़े निशान देखती है तो इससे वह काफी चितिंत हो उठती है। ये स्ट्रेच मार्क ना जाने वाले एक जिद्दी दाग होते हैं जो पेट पर एक बड़ा सा दाग बनकर रह जाते हैं। साड़ी पहनने पर ये दाग साफ दिखाई देते हैं, पर अब आपको ज्यादा घबराने या चिंतित रहने की आवश्कता नहीं है। आज हम आपकी इस समस्या का हल खोज कर कुछ नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप इन स्ट्रेच मार्क से हमेशा के लिये छुटकारा पा सकती हैं। इन स्ट्रेच मार्क्स को आप कई तरह के उपायों से बेदाग कर सकती हैं। आइये जानते हैं स्ट्रेच मार्क से छुटकारा पाने के आसान उपाय-
Image Source: intoday
एलोवेरा जेल-
स्ट्रेच मार्क से छुटकारा पाने के लिये एलोवेरा सबसे बढ़िया उपचार माना गया है। इसके लिये आप एक कटोरी में एलोवेरा का जेल लेकर उसमें ऑलिव ऑयल, 10 विटामिन ई के कैप्सूल, 5 विटामिन ए के कैप्सूल को लेकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को किसी बर्तन या फिर शीशे को छोटे से जार में सेव कर के रख लें। इस मिश्रण को स्ट्रेच मार्क वाली जगह पर लगाकर तब तक उस हिस्से की मॉलिश करें जब तक कि वो आपकी त्वचा पर सूख ना जाये।
Image Source:
विटामिन ई ऑयल-
अच्छे परिणाम पाने के लिये आप विटामिन ई की गोली का भी सेवन कर सकती हैं या इन गोलियों को पीसकर माइस्चराइजर लोशन के साथ मिलाकर स्ट्रेच मार्क वाली जगह पर मालिश करें।
Image Source: shld
चीनी-
स्ट्रेच मार्क वाली जगह पर पड़े निशानों को दूर करने के लिये आप 1 चम्मच चीनी में बादाम का तेल और कुछ बूंद नींबू के रस की मिलाकर उस जगह की मालिश करने का बाद 10 मिनट के लिये छोड़ दें। जब ये सूख जाये तो गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा उपाय आप लगभग 1 महीने तक करें। दाग हल्के होने के साथ धीरे-धीरे खत्म हो जायेंगे।
Image Source: ibnlive
खीरे का रस-
खीरे का रस भी स्ट्रेच मार्क को दूर करने का सबसे बढ़िया उपचार माना गया है। इसका उपयोग करने के लिये आप खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर स्ट्रेच मार्क की जगह पर लगाकर मालिश करें। फिर हल्के गरम पानी से धो लें, आपको इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।
Image Source: lizearlewellbeing
अंडे की सफेद जर्दी-
अंडे की सफेद जर्दी का उपयोग स्ट्रेच मार्क पर करने से निशान जल्द ही ठीक होते हैं। इसका उपयोग करने के लिये आप अंडे की सफेद जर्दी में ऑलिव ऑयल मिलाकर इसे लगातार 1 महीने तक लगाते रहें। ऐसा करने से दाग जल्द ही बेदाग हो जायेंगे क्योंकि अंडे की सफेद जर्दी में अमीनो एसिड और प्रोटीन पाया जाता है, जो दाग को ठीक करता है।