हाथों की सुंदरता की बात करें या पैरों की, ये सुन्दरता तभी दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है जब नाखून भी सुंदर हों। जिस प्रकार आप अपने को सुंदर दिखाने के लिये गोरी, सुंदर, चमकदार त्वचा चाहती हैं उसी प्रकार हाथ पैर की सुंदरता के लिये नाखूनों के सुंदर होने की विशेष भूमिका होती है। प्रकृति के द्वारा हर इंसान को खूबसूरत और आकर्षक नाखून नहीं मिलते, लेकिन ठीक से देखभाल करने पर इन्हें सुंदर, चमकदार और आकर्षक बनाया जा सकता है। यदि आप अपने हाथों की सुंदरता चाहती हैं तो जान लें कि सुंदर नाखून ही हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। हर लड़कियां हमेशा से यही चाहती हैं कि उनका हाथ जिस किसी के हाथ में जाए वो उसकी तारीफ किए बिना न रह सके।
इसलिये आपने देखा भी होगा कि आजकल लड़कियां जब किसी पार्टी के लिए तैयार होती हैं तो वह अपने नाखूनों की सजावट पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है। हर कपड़ों से मैच करती हुई नेल पॉलिश लगाना तथा नेल आर्ट से नाखूनों को स्टाइलिश बनाकर नया लुक देना नहीं भूलतीं, पर यह जान लेना भी बहुत ही जरूरी है कि नाखून पर कोई भी सजावट तभी अच्छी लगती है जब नाखून में चमक हो और वह स्वस्थ हों।
Image Source: stylegirl
बाजार में बहुत सारे रंगों की नेल पॉलिश मिलती हैं, जिससे हम नेल आर्ट बना सकते हैं। नेल आर्ट एक ऐसी कला है जिससे न सिर्फ नाखूनों को सजाया जाता है बल्कि अपने मनचाहे डिजाइन के साथ कई तरह के आकार दिये जा सकते हैं, लेकिन आपके लिए रंगों का चयन करना काफी जरूरी होता है। तो पहले चयनित करें, फिर उसे खरीदें। तो आइये जानें khoobsurati.com में कुछ ऐसे ही रंगों के बारे में जो महिलाओं पर बहुत खूबसूरत लगते हैं।
ब्लैक और पिंक-
ब्लैक और पिंक यह दोनों ही कलर महिलाओं को बहुत पसंद आता है। आप अपने नाख़ून पर पिंक नेल पॉलिश लगा कर उसके ऊपर ब्लैक से शेड दें तो यह आपके बहुत सारे रंग-बिरंगी ड्रेस के साथ मैच करेगा। साथ ही यह आपके स्टाइल को नया लुक देगा, जिससे आप रोज़ बदल भी सकती हैं।
Image Source: toppakistan
ब्लैक और वाइट-
आप दो नाखूनों में ब्लैक नेल पेंट लगाये और बचे हुए में वाइट लगायें। ब्लैक और वाइट क्लासिक माने जाते हैं तो इन्हें आप ऑफिस भी लगा के जा सकती हैं।
Image Source: slodive
नेवी ब्लू और सिल्वर-
आप अगर किसी पार्टी में जा रही हैं तो नेवी ब्लू और सिल्वर कलर बहुत खूबसूरत लगेंगे। मगर ध्यान से स्लिवर कलर का ज्यादा इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा रहेगा।
Image Source: novinky
ऑरेंज और पिंक-
ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि ऑरेंज और पिंक आमतौर पर गर्मियों के रंग होते हैं क्योंकि ये पॉजिटिव इमोशंस और खुशी को दिखाते हैं। इसलिए इन गर्मियों में आप ऑरेंज और पिंक रंगों का इस्तेमाल अपने नेल पेंट में कर सकती हैं, जो आप के मूड को भी लाइट रखेगा। इसके अलावा इसी से मैचिंग कपड़े भी आप इन गर्मियों में पहन सकती हैं।
Image Source: pinimg
बरगंडी और ग्रे बरगंडी-
ग्रे नेल पेंट से आप अपने आस-पास के लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं। ये कलर आप डार्क कपड़ो के साथ मैच कर सकती हैं।
Image Source: 99inspiration
फिरोज़ी और येलो-
आप अपने नाखूनों को फिरोज़ी और येलो नेल पेंट से कलर कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप ज्यादा येलो या फिरोज़ी ड्रेस ना पहनें इसके बजाये कुछ हल्की फुल्की जूलरी पहनें।
Image Source: ytimg
पर्पल और पिंक-
अगर आप अपने नाखूनों पर पर्पल और पिंक नेल पेंट लगाना चाहती हैं तो ध्यान से लगायें क्योंकि यह दोनों कलर थोड़े बचकाने लग सकते हैं। इसलिए इन दोनों कलर का इस्तेमाल लाइट शेड में करें तो अच्छा रहेगा।