पान एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका सेवन कई मौकों पर किया जाता है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर एक माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी किया जाता है, लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि सुहागरात से पहले पान खाने की रस्म के पीछे क्या वजह है? अगर नहीं जानते तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही लिखा गया है।
1. पान में कामेच्छा बढ़ाने की शक्ति होती है। इसलिए सुहागरात की रात को पान का सेवन किया जाता है। इसी कारण सदियों से नए विवाहित जोड़ों को सुहागरात में पान चबाने को दिया जाता है।
Image Source: blogspot
2. कई लोगों के मुंह से बदबू आती है। उन्हें इस बदबू के कारण कई बार शर्म भी आती है और वह किसी से बात नहीं करते, लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप पान का सेवन करते हैं तो ऐसे में आपकी यह शिकायत दूर हो जाती है। पान बैक्टीरिया को जल्द से जल्द दूर करता है। पान में इलाइची, सौंफ, नारियल, लौंग, नारियल और मिश्री मिलाकर आप इसे एक माउथ फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: shughal
3. हम आपको बता दें कि पान चबाने से कभी भी मुंह का कैंसर नहीं होता, लेकिन पान बिना तंबाकू वाला ही खाना चाहिए।
Image Source: wordpress
4. आयुर्वेद के अनुसार पान के पत्तों से मस्सों का इलाज किया जा सकता है।
Image Source: blogspot
5. पान के पत्ते से फोड़े फुंसियां और दाने गायब हो जाते हैं। इसके लिए आप पान के पत्ते में अंरडी का तेल मिला लें और पत्ते को हल्की आंच में सेक लें। इसके बाद इस पत्ते को फोड़े पर लपेट लें। कुछ ही घंटों में आपको इससे आराम मिल जाएगा।
Image Source: medicijnkopen
6. पान के पत्ते से हम ब्लड शुगर से भी आसानी से लड़ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पान का पत्ते में एंटी डायबिटिक गुण होते हैं।
Image Source: 65fruitiefibre
7. पान के पत्ते का सेवन करने से खांसी ठीक हो जाती है और फेफड़ों में जमा हुआ बलगम दूर हो जाता है। इसके लिए पान के पत्ते का रस निकाल लें और उसमें शहद मिला कप सेवन कर लें। इससे आपको यकीनन आराम मिलेगा।
Image Source: cloudfront
8. पान के पत्ते से कई दर्द दूर हो जाते हैं, सिरदर्द भी। इतना ही नहीं घाव पर पान के पत्ते को लगाने से वह कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।