वैसे तो बच्चों की उम्र में कोई आदर्श अंतर नहीं माना जाता है लेकिन अपने परिवार को बढ़ाने के पहले इसके अच्छे और बुरे दोनों पक्षों के बारे में सोचना चाहिए। यदि आप दूसरे बच्चे के बारे में प्लान कर रहे हैं तो दूसरा बच्चा कब हो ये निर्णय लेना जरूरी होता है। बच्चों की उम्र में अलग-अलग अंतर के अपने फायदे और नुकसान हैं। यहां हम आपको कुछ बाते बता रहे हैं जो दूसरे बच्चे की प्लानिंग में आपकी मदद करेंगे।
Image Source: huffpost
दो बच्चों के बीच एक साल का अंतर-
ऐसे में बच्चों को घर में ही अच्छे दोस्त मिल जाते हैं, लेकिन यह निर्णय लेने से पहले आप इसके फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान लें ।
फायदे-
- दो बच्चों की एक साथ परवरिश आपको हमेशा अलर्ट रहने के लिए कारगर हो सकती है। इसमें हो सकता है आपको कई परेशानियां भी आएं दोनों ही बच्चों को बराबर महत्व देना होगा, दोनों की ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखन होगा, ये सभी कठिनाइयां आपको मजबूत और कुशल बनाती है।
- आपके बड़े बच्चे को छोटे के आने से खुशी होगी, प्राय: यह देखा जाता है कि घर में नया शिशु आने से पहले बच्चे खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं लेकिन बड़ा बच्चे काफी छोटा होगा तो नए शिशु के आने से वह खुद को कमतर या उपेक्षित महसूस नहीं करता है।
- बच्चे होते हैं बेहतर दोस्त- एक साल के अंतर वाले बच्चों में दूसरे बच्चों की अपेक्षा अच्छी बाउंडिंग देखी जाती है, वे साथ में खेलना और पढ़ना पसंद करते हैं।
Image Source: childrensnurturingproject
नुकसान-
- एस काल के अंतर में एक के बाद एक बच्चे होने से आपके शरीर को रिकवरी का समय नहीं मिलता है, बच्चे के जन्म के वक्त महिला के शरीर में आयरन और कैल्शियम की कमी हो जाती है, और यदि वह फिर से गर्भवती होती है तो पैरेंटल एनिमिया होने का खतरा बढ़ जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसे में प्रिमेच्योर बर्थ का खतरा भी होता है।
- बच्चों में एक साल का अंतर शारीरिक और मांसिक रूप से थका देता है, दो शिशुओं की देखभाल काफी चैलेंजिंग होती, ऐसे में रातो की नींद भी खराब हो सकती है जो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
- दो बच्चों के बीच आपका ध्यान दोनों में बंट जाता है, किसी भी एक बच्चे की पूरी तरह देखभाल कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
- आप अपने बड़े बच्चे के सामान को छोटे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आपके बड़े बच्चे के कपड़े, स्ट्रोलर आदि छोटे के इस्तेमाल में नहीं आ सकते हैं। इसका मतलब अतिरिक्त खर्च का बोझ।
Image Source: chewv
दो साल का आंतर-
फायदे
- दो साल के अंतर में आप शरीरिक रूप से परिपक्व हो जाते हैं। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद आप बेहतर महसूस करते हैं।
- दो साल के गैप में आपको प्रसव की तकलीफ कम हो सकती है। इससे आपके लिए और नवजात बच्चे के लिए प्रसव के दौरान होने वाले खतरों में कमी आती है।
- दूसरे बच्चे की देखभाल में आप पूरा ध्यान दे पाते हैं, क्योंकि आपका पहला बच्चा थोडा बड़ा हो गया होता है, और घर के बाकी सदस्य उसे संभाल सकते हैं।
Image Source: huffpost
नुकसान
- आपके बड़े बच्चे को आपके नवजात शिशु से ईर्ष्या हो सकती है। आपका पहला बच्चा ये महसूस कर सकता है कि आप उसे इग्नोर कर रहे हैं।
- आपका बच्चा आपके ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बहाना कर सकता है कि आप उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
- यह काफी भागदौड़ भरा हो सकता है, क्योंकि आपका छोटा बच्चा काफी छोटा होता है और बड़ा बच्चा इतना बड़ा नहीं होता है कि वह परिस्थिति को समझ सके। और आप लंबे समय तक दो बच्चों में उलझ कर रह जाते हैं।
Image Source: drivethenation
तीन साल का अंतर-
फायदे-
- आपका शरीर पहले बच्चे के जन्म से पूरी तरह रिकवर कर चुका होता है, इस लिए दूसरा प्रसव सुरक्षित और सामान्य होता है।
- प्रसव के दौरान होने वाली समस्याएं काफी हद तक समाप्त हो जाती हैं।
- आपका 3 साल का बच्चा कुछ समय के लिए अकेले रह सकता है और अकेले खेल भी सकता है। साथ ही वो खुद से पोटी भी कर सकता है। जिसका मतलब है कि आपके लिए परेशानियां कम हो सकती हैं।
Image Source: brainblogger
नुकसान-
- आपके बड़े बच्चे से उम्मीद की जाती है कि वो परिस्थिति को समझे पर वह इतना बड़ा नहीं होता है कि वह परिस्थिति को समझे तो ऐसे में वह खुद को अकेला महसूस करने लगता है।
- आपका बड़ा बच्चा दूसरे बच्चे से ईर्ष्या करने लगता है।
- आपका बड़ा बच्चा आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नखरे करने लगता है, और कई बार बुरी आदतें अख्तियार कर लेता है।
Image Source: thepoliticus
चार साल से अधिक का अंतर-
फायदे-
- आपका बड़ा बच्चा अपनी देखभाल खुद कर पाता है, स्कूल जाता है और नई चीजें सीखने में व्यस्त रहता है।
- आपके पहले बच्चे का अनुभव दूसरे बच्चे की देखभाल में आपके काम आता है।
- जब आप किसी काम में व्यस्त होती हैं तो आपका बड़ा बच्चा छोटे पर नज़र रख सकता है।
Image Source: popsugar-assets
नुकसान
- इतने अंतर के बाद प्रसव के दौरान होने वाली समस्या फिर से हो सकती है इतने लंबे गैप के बाद। \
- बच्चों में इतना अंतर होने के कारण आप देखभाल के तरीके भूल जाती हैं, इससे खुद को थका हुआ महसूस करने लगती हैं, आपका शरीर भी साथ छोड़ने जैसा महसूस करने लगता है।
- आपके बच्चे एक-दूसरे से उतना लगाव महसूस नहीं करते हैं, छोटा बच्चा हमेशा बड़े वाले से डर कर ही रहता है, उम्र में ज्यादा अंतर के कारण वे आपस में खुल कर खेल भी नहीं सकते हैं।