“जन्म-जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा।” बेशक यह एक गाने के बोल है, लेकिन पति-पत्नी का जब जन्म जन्म का साथ है तो तकरार भी होनी बनती है। शादी के वक्त बेशक कई कसमें और वादे किए जाएं, लेकिन एक दूसरे के साथ रहते रहते वो वादें कहीं ना कहीं धूमिल हो जाते हैं। और शुरू हो जाती है छोटी-छोटी बातों पर तकरारें और पति पत्नी की तू-तू-मैं-मैं…अब आप सोच रहे होंगे की पति–पत्नी हो या कोई भी, तू-तू-मैं-मैं होना तो किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी बात नहीं होती है। लेकिन आपको बता दें कि शादी के बाद पति पत्नी के बीच की तू-तू-मैं-मैं ही उनके प्यार में तड़का लगाने का काम करती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पति-पत्नी की खट्टी मीठी नोक झोंक और शिकायतों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको पढ़कर आप भी अपने पार्टनर से दोबारा प्यार करने लगेंगे। तो चलिए बताते हैं आपको पति पत्नी की कुछ खट्टी मीठी शिकायतें।
Image Source: https://www.onlineworldsolution.com/
पत्नी की शिकायतें
1. शादी के बाद पत्नियों के सबसे बड़ी शिकायत यह होती है कि बेशक उनके पति अपने माता पिता के लिए कितने भी अच्छे आदर्श बेटे हों, लेकिन शादी के बाद ऑफिस जाने वाले पतियों को मोजे, घडी, रूमाल जैसी चीजों के लिए भी पत्नी की मदद चाहिए होती है। शादी के बाद पतियों को सिर्फ अपने माता पिता के लिए फर्ज याद रह जाता है कि, आते ही ऑफिस से पत्नी से पूछते हैं कि- मम्मी-पापा ने खाना खा लिया! उन्हें दवाई दे दी, डॉक्टर से बात की, उनका चश्मा ठीक करवा दिया आदि-आदि।
Image Source: https://effiezy.com/
2. पत्नियों की दूसरी शिकायत यह होती है की ऑफिस में काम पति करें, और इनकी जी हुजूरी पत्नी करें, ऑफिस जाकर भी फोन करके पत्नी को कहेंगे जरा मेरी डायरी से एक नंबर देना, जरा अमुक फाइल से फलां एडे्रस देना और अगर फोन उठाने में देर हो गई, तो कहां गई थी, किसके साथ बिजी थी, जैसे हजार सवाल।
Image Source: https://biblicalgenderroles.files.wordpress.com/
3. तीसरी शिकायत यह कि पति महोदय ऑफिस से आते ही टीवी का रिमोट हाथ में ले लेते हैं और पत्नी को भी बड़े प्यार से पास बैठा लेते हैं। अब वो चैनल बदलते रहते हैं और बेचारी पत्नी इनका चेहरा देखती रहती है। जिस मिनट भी पत्नी ने कुछ देखना शुरू किया तो बकवास प्रोग्राम कहकर चैनल बदल दिया जाएगा।
Image Source: https://img.cz.prg.cmestatic.com/
4. अपनी स्मार्टनेस को लेकर हमेशा गलतफहमी में रहते हैं। सोचते रहते हैं कि जैसे पडोसी की बीवी इनपर ही पर फिदा है। भले ही खुद की तोंद कितनी भी बड़ी हो और सिर के बाल नदारद हों। फिर भी कॉन्फिडेंस खत्म नहीं होता।
Image Source: https://i.telegraph.co.uk/
5. शादी से पहले तो पति एकदम सभ्य, सुसंस्कृत या शेयरिंग-कियरिंग करने वाले होते हैं, लेकिन शादी के बाद तो जैसे इनका बुखार उतर जाता है। सिर्फ पति के अधिकार ही याद रह जाते हैं पत्नी के नहीं। और अगर कोई कुछ बात हो जाए तो बेशक पत्नी सही ही कह रही हो, तो भी इन्हें हार मानना गवारा नहीं होता, बल्कि पत्नी को सुनने को मिलता है, चार पैसे क्या कमाने लगीं, बात-बात पर बहस करने लगी हो।
Image Source: embayngayba.com/
6. बर्थडे या खास दिन भूल जाना तो जैसे इनकी आदत में शुमार होता है। यदि पत्नी ने नाराजगी जाहिर कर दी, तो मनाना तो दूर, काम का ऎसा बहाना बनाते हैं कि बेचारी पत्नी को तो वो दिन ही बर्बाद हो जाता है।
Image Source: https://www.bestastrologyconsultancy.com/
अब सुनते हैं, जरा पतियों की शिकायतें
1. पतियों की सबसे पहली शिकायत होती है कि बहाना बनाना और बेवकूफ बनाना तो कोई पत्नियों से सीखे। हमारे रिश्तेदारों के आने की खबर से कब और कहां दर्द हो जाता है, अजीबो गरीब बहाने बनाने लगती हैं, जिसका उत्तर भगवान के पास भी न हो |
2. पतियों को अकसर ये बोलते देखा जाता है की पत्नियों की जासूसी और तर्क के आगे तो बड़े बड़े भी मात खा जाते है तो हम पतियों की क्या मजाल जो उनसे जीत जाएं | पतियों को अक्सर जवाब देते समय सावधान रहना पड़ता है |
Image Source: https://www.gradskimagazin.rs/
3. पति की तीसरी शिकायत होती है कि पतियों का मायका पुराण या पापा चाहते है, भैया कहते हैं सुन-सुनकर कान पक जाते हैं। यह जिन्दगी का सबसे बोरिंग अध्याय है। जाने कहां-कहां से रेसिपीज बटोरकर पति पर आजमाना इनका बडा प्यारा-सा खतरनाक शौक है और फिर उम्मीद यह कि पति इनकी तारीफ भी करे।
4. पतियों का कहना होता है की जन्मदिन या सालगिरह भूल जाने पर इतनी इमोशनल क्यों हो जाती हैं, हर साल तो आती है, यदि भूल गए, तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ा |
Image Source: https://infobuff.com/
5. पतियों का मानना है की बात मनवाने का पत्नियों का बडा ही प्रभावशाली अस्त्र है आंसू, जो हमेशा गंगा जमूना की तरह उनकी आँखो में भरे ही रहते हैं |
6. पडोसी या अपनी कलीग से पति की तुलना करना तो इनकी दिनचर्या में शामिल है कुछ कहो, तो बाल की खाल निकालकर रख देती हैं। दिनभर दुनियाभर की चकल्लस होती रहेगी, लेकिन पति के पास बैठते ही बात घूम-फिरकर पैसों पर क्यों आ जाती है, बेचारे पतियों के लिए समझना काफी मुश्किल हो जाता है।