गर्मियों के मौसम में हर कोई अरामदायक कपड़ों में ही सहज महसूस करता है। ऐसे में जो लड़कियां पतली होती है उनके लिए बजार में हजारों ड्रेसेज मौजूद है। लेकिन कपड़ों को लेकर मोटी जांघो वाली लड़कियों को दिक्कत आती है। उन्हें अपनी जांघो को ध्यान में रखकर कपड़े खरीदने होते है। ऐसे में वो स्टाइल और फैशन को ताक पर रख कर खूब ढ़ीली ड्रेसेज पहनना शुरु कर देती है।
Image Source: bigfashionstyle
आपको बता दें कि वो दिन गए जब आपको अपनी मोटी जांघों के लिए शर्मिंदा होना पड़ता था। क्योंकि आज हम आपको ऐसे स्टाइलिश ड्रेसिंग सेन्स बताने जा रहे है जिसे ट्राय कर आप अपनी जांघों को आसानी से कवर कर सकती है। जिन लड़कियों की जांघे मोटी होती है वो शॉर्ट्स, स्कर्ट्स को पहनने के बारे में सोच भी नहीं पाती है लेकिन आपके लिए खूशखबरी है कि अब आप कुछ टिप्स की मदद से शॉर्ट्स और स्कर्ट्स को पहन कर अपने शौक पूरे कर सकती है।
1- ए-लाइन स्कर्ट्स- जिन महिलाओं की जांघे मोटी होती है उनके लिए ए-लाइन स्कर्ट्स बेस्ट रहती है। क्योंकि ये स्कर्ट आपकी जांघों और हिप्स को पूरी तरह कवर कर लेती है। इसे पहन कर आपकी बॉडी फिगर में दिखाई देती है। आप कम लंबाई की स्कर्ट को पहनने से बचे इसकी बजाय घुटनों तक वाली ए-लाइन स्कर्ट ट्राय करें। आप ये स्कर्ट प्लेन, प्रिंटेड या फिर किसी भी डिजाइन में पहन सकती है।
Image Source: netdna-cdn
2- वाइड लेग ट्राउजर- वाइड लेग ट्राउजर ना की सिर्फ आपको पतला दिखाते है बल्कि इसे पहन कर आप लंबे भी लगती है। इनके साथ आप कोई भी फिटिंग का टॉप पहन कर रॉक कर सकती है। इसे पहन कर आप आसानी से गर्मी को मात दे सकती है। इसके साथ ही गर्मियों के मौसम में ये आपके लिए ये बेहद अरामदायक साबित होंगी।
Image Source: thebestfashionblog
3- रैप ड्रेसेज- ये ड्रेसेज उन लड़कियों के लिए बेस्ट होती है जिनकी जांघें मोटी होती है। इसे पहनकर आपकी फिगर टोन्ड लगती है क्योंकि ये आपके शरीर के भारी हिस्सों को आसानी से कवर कर लेती है। इस ड्रेस की खास बात ये है कि ये आपको पतली कमर का लुक देती है। इसको पहनने के बाद आपकी फिगर आवरग्लास(hourglass) आकार में दिखेगी जिसकी हर लड़की दिवानी है।
Image Source: thefashiontag
4- फ्लोयी फैबरिक- अगर आपक जांघे मोटी है तो ऐसे में आपको फिटिंग की कोई भी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए क्योंकि ये आपके हर कर्व को दर्शाती है। आपको फ्लोयी फैबरिक ट्राय करने चाहिए अगर आपको अपनी जांघों को स्मार्टली छुपाना है.. ऐसी ड्रेसेज आपको स्टाइलिश और ट्रेडी लुक देती है।
Image Source: aliimg
5- लंबी टाप को कहे बाय – अक्सर लड़कियां इस गलतफहमी का शिकार होती है, उन्हें लगता है कि लंबी टॉप पहनने से उनकी मोटी जांघे छुप जाती है। वास्तव में, ये टॉप आपकी सोच के विपरीत जाती है। जो टॉप जांघों तक आती है वो उसे और हाईलाइट करती है। आप उन टॉप को पहनें जो ना ज्यादा छोटी हो और नाही ज्यादा बड़ी।