दुनिया जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है उतनी तेजी से ही लोगों में महिला पुरूषों को लेकर राय भी बदलने लगी है। अब सिर्फ महिलाएं घर के चुल्हा चौका ही नहीं, बल्कि घर से बाहर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। लेकिन बदलते वक्त के साथ कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके साथ महिलाओं को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण है ऑफिस के साथ-साथ बच्चों की जिम्मेदारी। वैसे ऐसा भी नहीं है क आजकल की महिलाएं वर्किंग होने के साथ-साथ बच्चों पर ध्यान नहीं दे रही हों, लेकिन फिर भी उन्हें ऑफिस के साथ बच्चों की जिम्मेदारी निभाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट पैरेंटिंग टिप्स लेकर आए हैं। जिनसे आपको अपने ऑफिस और बच्चों को एक साथ संभालने में काफी मदद मिलेगी।
Image Source: https://img.huffingtonpost.com/
आजकल देखा जा रहा है कि कामकाजी महिलाओं को बच्चों और ऑफिस में तालमेल बैठाने में काफी मुश्किल होती है। अगर वो अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान देती हैं तो ऑफिस का काम छूट जाता है और ऑफिस के काम पर ध्यान देती हैं तो बच्चों की जिम्मेदारियां सही से नहीं निभा पाती है। ऐसे में आपको बिल्कूल भी घबराने की जरूरत नहीं है, सबसे पहले आप यह ठान लें कि आप बच्चों और ऑफिस की जिम्मेदारी साथ-साथ निभा सकती हैं।
1.पहली प्राथमिकता तय करें
जाहिर सी बात है कि एक महिला के लिए सबसे पहली प्राथमिकता उसका बच्चा ही होता है। ऐसे में आप सबसे पहले ये तय करें कि आपके बच्चें को किन-किन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है। और आप उसके ध्यान और जिम्मेदारियों में कितना समझौता कर सकती हैं।
Image Source: https://m.tuniucdn.com/
2. संतुलन बनाएं
महिलाओं के बारे में देखा जाता है कि दो ही वजहों से वह कामकाजी बनती है। या तो घर की परेशानियां या फिर उसका काम के प्रति लगाव…ऐसे में कारण चाहे जो भी हो, आप सबसे पहले ये सोचें कि क्या आप सच में काम के साथ-साथ बच्चे को जिम्मेदारी निभाने लायक हैं। आपका पार्टनर इतना सपोर्टिव है कि आप इन जिम्मेदारियों के लिए उसपर भरोसा कर पाएं।
Image Source: https://assets.cougar.nineentertainment.com.au/
3. सही ऑफिस का चुनाव करें
वैसे यह बात सिर्फ सुनने में अच्छी लगती है कि आपके ऑफिस के काम के घंटे कम हो या दफ्तर का समय लचीला हो। जिससे आप आसानी से अपने बच्चे की जिम्मेदारी निभा सकें। लेकिन सच में अगर आपका ऑफिस ऐसा है जहां एक मां के तौर पर आपकी जिम्मेदारी के प्रति भी संवेदनशीलता बरती जाती हो। तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता, आप आराम से दोनों के बीच संतुलन बना सकती है।
Image Source: https://womenspost.ca/
4. प्लानिंग
प्लानिंग से काम करना तो वैसे भी अच्छा माना जाता है। ऐसे में कामकाजी महिलाओं को तो बिल्कूल अपना सारा काम प्लानिंग के साथ करना आना भी चाहिए। उन्हें अपने हर काम को योजना के साथ प्लान करना चाहिए। जिससे आगे ना समय बर्बाद हो बल्कि आप पर दवाब भी ना बने
Image Source: https://www.linkupadv.com/
5. मदद लेने में नहीं है कोई बुराई
आप ऑफिस में हो या घर, आपको बता दें कि किसी से मदद लेने में कोई बुराई नहीं है। इससे आपका काम जल्दी खत्म हो जाएगा। साथ ही आप रिलैक्स भी महसूस कर पाएंगी। आप बिल्कूल भी घर के कामों में पति या और किसी की हेल्प लेने में बिल्कूल ना हिचकिचाएं। साथ ही ऑफिस में भी सहकर्मियों के साथ थोड़ा बीच-बीच में बातें करती रहें, जिससे आप तनाव से भी बचेंगी।
Image Source: https://cdn.expertise.com/
6. वीकएंड में फ्री रहें
आप वर्किंग है तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप वीकएंड पर अपने आपको फ्री रखें, क्योंकि बच्चों को वीकएंड पर अपने माता-पिता के साथ छूट्टी बिताने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।
Image Source: https://davemdavis.files.wordpress.com/
7. तकनीक की मदद लें
आपके काम में आपकी मदद के लिए आजकल बाजारों में कई तरह की तकनीकें आ गई हैं, जिसकी मदद से आप अपने कई काम घर बैठे ही निपटा सकती हैं। इन तकनीकों की मदद से आप अपने बच्चें को भी पूरा वक्त दे पाएंगी और साथ ही आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा।
Image Source: https://www.parenthub.com.au/
8. बच्चों से रोजाना बात करें
अकसर देखा जाता है कि जिस बच्चे के माता-पिता दोनों वर्किंग होते हैं उन बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव खत्म हो जाता है। जिससे उनका रिकोर्ड खराब होने लगता है। ऐसे में मां-बाप के लिए जरूरी है कि बच्चे पर पढ़ाई के लिए मानसिक दवाब बनाने की बजाए उसे ज्यादा से ज्यादा बातचीत करें। बच्चों से खुलकर उनके दोस्तों, पढ़ाई, दिनचर्या और स्कूल के बारे में बात करें।