किसी भी रिश्ते को छोटी वजह के चलते नहीं खत्म किया जाता है। रिश्ते बनाने जिनते आसान होते है। उन्हें निभा पाना उतना ही मुश्किल होता है। इसलिए रिश्ते को तोड़ने से पहले खुद से ही कुछ सवाल जरूर कर लेने चाहिए।
1 क्या वह आपको समय नहीं देते?
अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो आपको अपने पार्टनर के लिए समय निकालना चाहिए। कोशिश करें कि आप एक दूसरे को भरपूर प्यार करें और समय दें। किसी कीमती गिफ्ट से बेहतर है कि आप उन्हें समय दें और उन्हें यह अहसास दिलाएं कि आप उनके साथ हैं।
Image Source: lockerdome
2 क्या वह आपकी इज्जत नहीं करते?
ब्रेकअप के पीछे एक दूसरे का सम्मान ना करने जैसी वजह भी होती हैं। अगर आपका पार्टनर आपका सम्मान नहीं करता हैं तो आप उनके साथ खुश नहीं रह पाएंगी।
Image Source: ledimeridian
3 क्या वो आपको धोखा दे रहे हैं?
किसी भी रिश्ते को खत्म करने की वजह धोखा ही होता हैं, आपके पार्टनर आपको हर बात सच नहीं बताते या फिर आपके साथ ही किसी और के साथ भी प्यार का नाटक कर रहे हैं, तो आपको अपना रिश्ता उनके साथ खत्म कर लेना चाहिए।
Image Source: twimg
4 कहीं आप बेहतर विकल्प तो नहीं ढूंढ रही?
कई बार हम अपने पार्टनर के प्यार करने के तरीके से उब जाते हैं, या फिर अगर पार्टनर के साथ रहने पर भी जिंदगी खाली खाली सी लगने लगती हैं, तो ऐसे में आप किसी दूसरे और बेहतर प्यार की तलाश में निकल जाते हैं। ऐसा करने से भी आपका रिश्ता मुश्किल में पड़ सकता हैं, इसलिए अपनी इन बातों को ध्यान में रखकर ही अपने पार्टनर को छोड़ने का फैसला लें।
Image Source: cepssad
5 मानसिक तनाव भी बन सकता हैं कारण
मानसिक तनाव के कारण हम खुद ही अपने रिश्ते को खत्म करने की कोशिश में लग जाते हैं। पार्टनर पर ज्यादा गुस्सा करना, छोटी छोटी बात पर चिल्लाना आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है।