आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार अंधा होता हैं, इस बात में कोई विपरीत सिद्धांत नहीं है। यह तो सदियों पुरानी कहावत है। प्यार से हम किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं। हर लड़की की कल्पना होती है कि वह अपने से बड़े उम्र के आदमी से प्यार करें लेकिन वैज्ञानिक दृष्टि में अपने से बड़े उम्र के आदमी से शादी करते समय लड़की अपने पार्टनर से काफी छोटी होती हैं और ज्यादा मैचोर नहीं होती हैं। यह उतना आसान नहीं होता जैसा कि फिल्मों में दिखाया जाता है। अगर आप 20 साल के आस पास हैं और 30 या 40 साल के आदमी को डेट कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक समस्या बनकर सामने आ सकता है।
1 भिन्न विचार
कभी कभार आप दोनों की सोच एक समान नहीं रहती। जहां वह यह चाहते होंगे कि छुट्टी के दिन वह घर पर आराम करें, तो ऐसे में आपका मन बाहर घुमने का करेगा, तो इस बात पर आप दोनों के बीच मतभेद हो सकता है। अगर आप दोनों के बीच काफी ज्यादा उम्र का गैप है तो ऐसे में आपका साथ भी ऐसा हो सकता है।
Image Source: huffpost
2 समाज का गलत अवधारणा बनाना
सोसायटी आपके पार्टनर को आपका डैडी भी कह सकते हैं। भले ही आप उन्हें बताकर उनका मुंह बंद कर देंगी, लेकिन उनकी इस गलतफहमी के कारण आप एक बार अपने रिश्ते के बारे में सोचने लगती हैं। सोयायटी को यह लगने लगता है कि आपको अपनी उम्र का कोई लड़का नहीं मिला, जो आपने एक बूढ़े इंसान से शादी की।
Image Source: imgix
3 लोग आपसे सवाल करेंगे
आप जब कभी बाहर जाएंगी तो लोग आपसे यह सवाल करने लगेंगे, कि क्या यह आपके भाई हैं? या फिर क्या यह आपके डैडी हैं? इस तरह के सवाल आपको शर्मिंदा कर सकते हैं। इस बात को सुनकर आपसे कई ज्यादा दुख तो आपके पार्टनर को होगा।
Image Source: hw-static
4 बिस्तर पर उनकी मांग अधिक होना
आप भले ही ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी में उनसे आगे हो, लेकिन बिस्तर पर उनकी मांग आपसे काफी अधिक होगी। अगर आपका मन ना भी हो तब भी वह आपके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर सकते हैं।
Image Source: yimg
5 आप कभी उनके दोस्तों के साथ घुल मिल नहीं पाएंगी
आपके पार्टनर के दोस्त भी उन्हीं की उम्र के होंगे। उनके दोस्तों के साथ एडजस्ट करना भी आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।
Image Source: co
6 आपकी परेशानियों को समझने में असक्षम
उन्हें यह बाते समझ नहीं आएंगी कि आप क्यों बात बात पर अपना मुंह बना लेती हैं, या फिर आपका मुड क्यों बदल जाता है। आप कभी भी उन्हें अपनी परेशानिया नहीं समझा पाएंगी। भले ही वह आपसे कई ज्यादा अनुभवी हो, लेकिन आपकी समस्या को वह समझने में हमेशा ही असक्षम रहेंगे।
Image Source: themarysue
7 वह आपके माता पिता की तरह व्यवहार करेंगे
वह आपकी काफी देखभाल करेंगे और ओवरप्रोटेक्टिव होंगे। आपको भले ही उनका यह व्यवहार अच्छा ना लगें, या ऐसा भी हो सकता है कि आपको इस रिश्ते में घुटन महसूस होने लग जाए। वह अक्सर आपको इस बात पर लेक्चर दे सकते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
Image Source: bollywoodbubble
8 वह खुद को अकेला भी महसूस कर सकते हैं
जब आप अपने उम्र के दोस्तों के साथ घुमेंगी तो ऐसे में वह काफी अकेला महसूस कर सकते हैं। वह आपके दोस्तों की संगती में शामिल होने पर संकोच कर सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि अपनी उम्र के लोगों के साथ घुमने से वह आपसे थोड़ी जलन महसूस करने लगे।
Image Source: wordpress
9 सोच में अंतर
अगर आप 45 की हो और वह 55 के हो तो ऐसे में हो सकता हैं कि वह बच्चों के बारे में सोच रहे हो, लेकिन आप इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं तो ऐसे में आप दोनों के बीच मन मुटाव आ सकता है।
Image Source: celebuzz
10 आपको अलग तरह के संगीत पसंद हो
जहां उन्हें शास्त्रीय संगीत सुनने का मन हो और आपको रैप सुनने का मन हो रहा हो, तो ऐसे में आप दोनों की लड़ाई होनी संभव हैं। यह आपकी सिरदर्दी का कारण बन सकता है।