ईद मुबारक !☪
ईद का त्यौहार हर किसी के लिए काफी खास होता है, हालांकि यह मुस्लिमों का खास त्यौहार होता है। ईद साल में दो बार बनाने वाला त्यौहार है, जो कि ज्यादातर मुस्लिम परिवारों के लिए खास त्यौहार होता है। इस दिन वह सुबह उठकर प्रार्थना करते हैं, नाश्ता करते हैं और फिर ईद की नमाज पढ़ने लिए मस्जिद जाते हैं। एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारक देते हैं। इसी के साथ वह इस दिन बच्चों को इर्दी भी देते हैं। लेकिन अगर आप इस साल अपनी ईद को कुछ खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने परिवार वालों और प्रियजनों के साथ कुछ खास समय निकाल लें। आइए आपको कुछ ऐसे बाते बताते हैं, जिसकी मदद से आप अपने ईद के खास अवसर को और खास बना सकते हैं।
Image Source:
1 पहले से सोच विचार करके रखें
ईद के अवसर से कुछ दिन पहले ही आप अपने परिवार वालों और उनके साथ मिलकर ईद के लिए कुछ खास प्लान करें। हर किसी से उनके विचार पूछे और फिर जो विचार आपको सबसे सही लगे, वैसा ही करें। इस अवसर में घर के हर सदस्य को जोड़ लें। फिर चाहे वह आपकी बूढ़ी मां हो, या फिर कोई बच्चा। खाना बनाने की जिम्मेदारियों को आपस में बांट लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर के हर सदस्य को इस अवसर में जोड़े और इस बात को देखें कि हर सदस्य इस अवसर को इंजाॅय कर रहा है या नहीं।
Image Source:
2 घर को साफ करें और सचाएं
हर किसी को इस बात का अंदाजा हो जाने दें कि यह मौका खुशियों का है, और आप इसको मनाना चाहते हैं। हर किसी को काम पर लगा दें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब हम किसी चीज को मिलकर करते हैं तो ऐसा करने पर हम एक दूसरे के और करीब आ जाते हैं। अपने घर को सबसे पहले अच्छे से साफ कर लें। घर के बच्चों को भी सजावट करने के लिए कहें। इसी के साथ आप गाने चलाकर भी घर की सजावट कर सकते हैं, डीवीडी प्लेयर में गाने चलाकर सबको इस बात का अंदाजा लगने दे कि ईद के इस शुभ अवसर में आप इस त्यौहार को पूरी तरह इंजाॅय करना चाहती हैं।
Image Source:
3 कुछ विशेष व्यंजन बनाएं
ऐसा कुछ ना बनाएं जो आप अपने रोजमर्रा की लाइफ में भी खाते हैं, इस मौके में कुछ जरा हटकर बनाएं। कुछ अलग बनाकर अपने परिवार वालों को भी खुश करें।
Image Source:
4 एक गिफ्ट बदलने का प्रोग्राम रखें
कुछ चिट बनाएं और अपने परिवार के हर सदस्य का नाम इन चिट में लिखें। चिट को चुनने वाले को एक दूसरे को गिफ्ट देना होगा। इसी के साथ इस बात का ध्यान भी रखें कि बच्चों को हर किसी से गिफ्ट मिलें।
Image Source:
5 बच्चों को हर किसी के लिए गिफ्ट रखने के लिए कहें
आप इस खास मौके पर अपने बच्चों को कार्ड बनाने के लिए कह सकते हैं। यह कार्ड बच्चों के हाथों से बना होना चाहिए। अपने बच्चों को कहे कि उन्हें अपने पसंदीदा सदस्य को कार्ड देने के लिए कहें। भले ही यह सस्ता जरूर हो, लेकिन इसकी कीमत बाजार में मिलने वाले हर तरह के उपहार से बढ़कर है।
Image Source:
6 नए कपड़े लें
बच्चों को ईद के इस मौके पर कोई नया कपड़ा या पोशाक दिलाएं। अगर बच्चा ईद के मौके पर वही पिछले साल वाला पूराना सलवार कमीज पहनते हैं तो वह काफी निराश हो जाते हैं। इसलिए उनके लिए नए कपड़े जरूर बनवाएं।
Image Source:
7 घर के पूराने समान को सेल पर लगा लें
भले ही यह सुनने में आपको अच्छा ना लगता हो, लेकिन यह काफी अच्छा काम है। आप अपने घर के बेकार और इस्तेमाल ना किए जाने वाले समान को बेच सकते हैं, ऐसा करने पर आपके पास जो भी पैसा आता है, उसे किसी बेघर बच्चे को दान कर दें।
Image Source:
8 अपनी गाड़ी को साफ करें
ईद की नमाज पड़ने के लिए अगर आप पुरानी कार को लेकर जाएंगे तो यह काफी अजीब नहीं लगेगा? ऐसे में आप नए कपड़ों में पुरानी गंदी कार लिए मस्जिद जाएंगे तो यह आपको भी अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए अपनी कार को साफ करें और फिर ईद मनाने के लिए बाहर निकलें।
Image Source:
9 उन लोगों को घर में आमंत्रित करें, जो अपने घर से काफी दूर रहते हो
ईद का मजा एक साथ मनाने में आता है। अगर आप अकेले ही इस त्यौहार को मनाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आप अपने उन मित्रों को आमंत्रित कर सकते हैं, जो कि अपने परिवार से दूर रहते हैं। उन्हें अपने घर खाने के लिए आमंत्रित करें।
Image Source:
10 अपने पूराने कपड़े या खाने को किसी अनाथालय या आश्रय में दान कर दें।
आप कुछ खाना और कपड़े दान करने के लिए किसी अनाथालय या आश्रय जाएं और वहां पर मौजूद अनाथ बच्चों को इस मौके पर खाना और कपड़े देकर खुश कर सकते हैं।