मानसून का इंतजार तो आप सब बेसब्री से कर रहे होंगे, लेकिन आप इस बात को भी जानते होंगे कि मानसून के मौसम में त्वचा की हालत खराब हो जाती है। इसलिए आज हम आपको मानसून के मौसम में चेहरे और त्वचा की देखभाल के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इस मौसम में भी चमकदार और सुंदर त्वचा के साथ चैन की सांस ले सकती हैं। इस मौसम में भले ही हमारी त्वचा ऑयली हो जाती हैं, लेकिन हम इसका ख्याल आसानी से रख सकते हैं। इसके लिए इन 3 टिप्स को अच्छी तरह से याद कर लें।
1 स्क्रब और क्लींजिग
त्वचा के पोर्स पर जमे हुए ऑयल और गंदगी को बाहर निकालने के लिए आप स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसकी जगह बादाम के दरदरे पेस्ट में नींबू और संतरे का पाउडर मिला सकते हैं। इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट रखने के बाद इस पेस्ट को गुनगुने पानी से साफ धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आप इसी पेस्ट को चेहरे पर सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source:
मानसून फेसमास्क
फेस मास्क बनाने के लिए आप अंडे का सफेद हिस्सा, 3 चम्म्च ओट्स को मिला लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिला लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक इसे चेहरे पर सूखने दें। फिर ठंड़े पानी से इसे साफ कीजिए। बेहतर परिणामों के लिए इसको को सप्ताह में दो बार करें। आप इसकी जगह संतरे के छिलकों का मास्क भी बनाकर लगा सकती हैं।
Image Source:
ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए
अंडे के सफेद पार्ट को निकालें और उसमें ओट्स मिलाकर ब्लैकहेड पर लगाएं। जब यह पैक सूख जाए तो ऐसे में अपनी उंगलियों को भिगोकर इस मास्क को छुड़ाए। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लीजिए। इस उपचार को सप्ताह में करीब दो बार जरूर करें।