हमारे समाज में कई लोगों का काम सिर्फ दूसरों की जिंदगी पर अपनी टिप्पणी करना होता है। वहीं जब बात आपकी प्यारी बड़ी बहन की शादी की हो तो ऐसे में तो आप उन लोगों की राय जानें बिना कुछ कर ही नहीं सकती हैं। अपनी बहन की शादी में आपको रिश्तेदारों से यह बाते अक्सर सुनने को मिल सकती है, उनकी बाते सुनकर आपको एक प्यारी सी और नकली मुस्कान के साथ बैठना पड़ता है।
आइए आपको कुछ ऐसी बाते या डायलाॅग के बारे में बताते हैं, जो कि आपको अपने रिश्तेदारों और चाचियों से सुनने को मिल सकती हैं, वास्तव में आपके लिए काफी अटपटी हो सकती हैं।
1 अब तो तेरा नंबर हैं
हम अपने रिश्तेदारों और चाचियों की इन बातों से काफी परेशान हो जाते हैं, जब वह बहन की शादी में ही हमारे तार भी फिक्स करने की बात करती हैं। भले ही शादी आपके दूर के मामा की बेटी की हो, लेकिन आपको यह डायलाॅग सुनाए बिना उनका पेट नहीं भरता है।
Image Source:
2 आप इसके लिए अच्छा लड़का देख रहे हैं या फिर मैं ढूंढने में मदद करू?
हमारे रिश्तेदारों को हमारे लिए रिश्ता ढूंढने की कुछ ज्यादा ही जल्दी पड़ी रहती हैं, फिर चाहे उनके घर में उनकी खुद की लड़की कुंवारी क्यों ना बैठी हो? उन्हें हमारी जिंदगी में दखल देने का अलग सा मजा आता है। हमारी लाइफ इतनी स्मूथ चल रही हैं, शायद यह बात उन्हें रास नहीं आती हैं, इसलिए उन्हें हमारे लिए अच्छे लड़के की तलाश होती है। रिश्तेदारों की यह बात सुनकर काफी हंसी आती हैं, कि हम इसके लिए अच्छा लड़का तलाश लेंगे, जैसे हम तो अपने लिए एक बुरा लड़का तलाश कर लाएंगे।
3 अपनी छोटी बहन को देखों, तुमसे पहले शादी कर रही हैं
अगर आपकी छोटी बहन या कोई दूर के रिश्तेदार की बेटी जल्दी शादी कर रही हैं, तो इसमें हमारी क्या गलती हैं, यह उसकी अपनी राय हैं, लोग गलतियां करना जानते हैं, आखिरकार वह भी एक इंसान है लेकिन यह बात हमें सुनने को क्यों मिलती हैं?
Image Source:
4 जल्दी से शादी कर लो, फिर हम सब कहीं घुमने चलते हैं
आप ही बताएं कि कहीं घुमने के लिए या फिर परिवार के साथ डिनर पर जाने के लिए शादी करना जरूरी हैं क्या? समझदारी तो रिश्तेदारों में बिल्कुल होती ही नहीं है। कहीं घुमने जाने का शादी से क्या लेना देना है। कुंवारे रहकर भी परिवार के साथ समय बिताया जा सकता है।
5 बेटा तेरी शादी तो डेस्टीनेशन वेडिंग होगी
हां हां जरूर डेस्टीनेशन शादी पर पैसा तो आप लगाने वाली हैं। रिश्तेदारों को हमारी शादी की इतनी चिंता होती हैं कि जितना तो हमारे मां बाप को भी नहीं होती होगी।
6 तुम अपनी बहन के बिना अकेली पड़ जाओगी
रिश्तेदार बहन की शादी के दौरान हमारी इतनी केयर करने लग जाते हैं, जो की हमसे भी हजम नहीं हो पाती है। उन्हें हमारी इतनी चिंता सताने लग जाती है, जितनी की हमें खुद भी नहीं होती है।
Image Source:
7 अपने करियर से थोड़ा ध्यान हटाकर, खाना बनाना भी सीख लो
घुमा फिराकर रिश्तेदारों को हमारे करियर से भी परेशानी होने लग जाती है। उन्हें यह भी लगने लग जाता है कि करियर पर फोकस करने की वजह से हम शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारे मां बाप को इससे कोई परेशानी नहीं होती, वह हमारे हर फैसले में हमारे साथ रहते हैं, लेकिन रिश्तेदारों से यह बात हजम नहीं होती और वह करियर छोड़ कुकिंग क्लासिस ज्वाइन करने की सलाह हमें देते हैं।
8 पहले शादी करों, पढ़ाई तो होती रहेगी
रिश्तेदारों को हमारी पढ़ाई से ज्यादा हमारी शादी की चिंता सताने लगती है, लेकिन उन्हें तभी यह जवाब देना चाहिए कि पहले पढ़ाई फिर दूसरी चीजे।
9 बेटा अच्छे कपड़े पहनो, क्या पता तेरे लिए भी रिश्ता आ जाए
रिश्तेदारों के मुताबिक अगर हम अच्छे कपड़े पहनते हैं, तो ऐसे में हमारे लिए एक बेहतर रिश्ता आ सकता हैं, लेकिन हम उन्हें बता दें कि हमारा जो मन करेगा, हम वही पहनेंगे। फिर चाहे कोई हमें पसंद करें या फिर ना करें।