हाल ही में रानी मुखर्जी ने सबसे बड़ी खुशखबरी देकर बॉलीबुड को एक ओर नया चेहरा प्रदान किया। जो हुबहु उनकी छाया के समान सुंदर है। रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा अपनी मां के समान सुंदर है। रानी की सुंदरता की जितनी तारीफ की जाए कम है। उनकी भूरी आखें स्माइली फेस सभी का मन मोह लेता है। इसी के साथ यदि सुंदर अंदाज की साड़ी में लिपटी रानी मुखर्जी को देख लिया जाये तो फिर क्या कहने।
साड़ी के इस सुंदर कलेक्शन में रानी ने बार्डर वाली साड़ी पहन कर सभी को अचंभित कर दिया। क्योंकि उनका साड़ी पहनने का अंदाज काफी सुंदर है जिसे इन्हें आप हर फंक्शन या पार्टी में पहन कर अपने लुक को चार चांद लगा सकती है। साथ ही इनके द्वारा पहनी गई साड़ियों में यदि सिल्वर मैटेलिक ज्वैलरी का संगम जोड़ दिया जाये तो फिर क्या कहने, तो जानिये आज हम आपको रानी मुखर्जी के कुछ साड़ियों के कलेक्शन के बारें में बता रहे है। जिसे देखकर आप भी अपने लुक को निखार सकती है।
Image Source:
1. बेज रंग की साड़ी में रेड बॉर्डर
बिना बांह के ब्लाउज के साथ पहनी गई लाल बॉर्डर के साथ बेज कलर की साड़ी रानी को काफी अच्छा लुक दे रही है। जिसमें लिपटी रानी भी काफी सुंदर लगी रही थी।
Image Source:
2. ब्लैक कलर के पल्लू के साथ बैज कलर की साड़ी-
रानी मुखर्जी में एक इवेंट के दौरान इस साड़ी को पहनकर सभी का मन मोह लिया। बैज कलर की साड़ी में ब्लैक कलर का पल्लू जिसके बार्डर में रेड रंग के साथ जरी से किया गया वर्क काफी आकर्षक लगा रहा था। इस साड़ी में उनका हर अंग निखर कर अलग सा लुक दे रहा था। इस साड़ी के साथ उन्होंने मोती की ज्वैलरी पहन रखी है।
Image Source:
3. बैज कलर की साड़ी में रेड कलर के वर्क से भरपूर बार्डर
रानी मुखर्जी की अधिकतर साड़ी का रंग बैज कलर का ही रहता है जो उनका पसंदीदा कलर है। इस रंग की साड़ी में वो काफी सुंदर भी लगती है। इस वैज कलर की साड़ी में बीच बीच में गोल्डन जरी के साथ वर्क किया हुआ है। साथ ही पूरी बॉर्डर में गोल्डन कलर की जरी से काफी हेवी वर्क किया हुआ है। जो अलग सा लुक प्रदान करता है। इसमें उन्होंने रेड कलर का बिना बांह वाला ब्लाउज भी पहना हुआ है।
Image Source:
4. सफेद रंग की साड़ी में गुलाबी रंग का बार्डर
सिंपल दिखने वाली रानी मुखर्जी में हर कपड़ा सुंदर निखार प्रदान करता है। जिसमें इस साड़ी को पहन कर वो काफी अच्छी लग रही है। सफेद रंग की इस साड़ी में सितारों से किया गया वर्क है और पूरा ब्लाउज भी उसी के अनुसार ढाला गया है साधारण में भी वो काफी सुंदर दिख रही है।
Image Source:
5. प्रिंट साड़ी के साथ सिल्वर कलर की बार्डर-
साड़ी भले ही साधारण हो पर साड़ी के बॉर्डर में शीशे के साथ किया गया वर्क काफी अच्छा लुक प्रदान कर रहा है।
Image Source:
रानी मुखर्जी ने अपने बिखरते यौवन को इन सुंदर-सुंदर साड़ियों से भले ही ढंक रखा हो पर उनके इस आकर्षक लुक को देखकर लगा रहा है कि उनकी खूबसूरती के सामने इन साड़ियों के रंग भी फीके है। सुंदर आकर्षक साड़ियों में रानी मुखर्जी का लुक काफी निखर कर आता है। जो हमारी भारतीय पंरपरा को दर्शाता है।