हमारे द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली रोज की कुछ ऐसी चीजों में भले ही ध्यान ना जाता हो और हम अपनी दैनिक क्रिया में इसका इस्तेमाल रोज करते आ रहे है पर क्य़ा आप जानते है कि उपयोग में लाई जाने वाली कुछ चीजे आपके स्वास्थ के लिये एक खतरा बन सकती है। जिसके बारें में आप बिल्कुल भी अनजान है। इन वस्तुओं का प्रभाव इतना बुरा होता है कि आप को कर सकता है पागल…
आज हम आपको बता रहे है कि आपके घर में ही मौजूद ऐसी खतरनाक वस्तुयें है जिनके उपयोग से आपके शरीर में लग सकता है लकवा या हो सकते है पागल…जाने उन चीजों को और हो जाये इनसे सतर्क…
Image Source:
फर्नीचर की कोटिंग
फर्नीचर में होने वाली कोटिंग में ऐसे रासायनित तत्वों का उपयोग किया जाता है जिसकी वजह से यह फर्नीचर जल्दी आग नहीं पकड़ता। और इसमें मिलाये जाने वाले कैमिकल्स आसानी के साथ हवा में मिल जाते है। पर जब हम सांस लेते हैं तो ये हमारे शरीर में पहुंचकर हमारे दिमाग और नर्वस सिस्टम पर काफी बुरा असर डाल देते है। जो आगे चलकर बहुत बड़ा खतरा बन जाता है।
Image Source:
कीटनाशक छिड़काव
खेतों में कीड़ो को मारने के लिये उपयोग में लाया जाने वाला कीटनाशक कीड़ों को खत्म करने के साथ-साथ हमारे दिमाग में भी गहरा असर डालने की क्षमता रखता है। इससे पारकिंसन होने का खतरा बनता है यहां तक कि इससे निकलने वाली ताखी गंध गर्भवती महिलाओं के बच्चे के दिमाग को प्रभावित कर उसके विकास में रूकावट बन जाती है।
Image Source:
बच्चों के खिलौने या घरों को पेंट में
बच्चों के खिलौनों में सीसे की मात्रा पाई जाती है। यहां तक की घरों में उपयोग किये जाने वाले पेंट, तारों का केबल, पानी के पाइप में भी सीसे का मात्रा पाई जाती है। जो गर्भवती महिलाओं के शरीर में पंहुचने के बाद उन की हड्डियों में जमा होने लगती है जिससे पेट में पल रहे बच्चे के दिमाग का विकास रुक जाता है।
Image Source:
ब्लीचिंग क्रीम
हर घरों में उपयोग किये जाने वाले बल्बों, बैटरी और फेस में लगायी जाने वाली ब्लीचिंग क्रीम में पारा की अधिकता होती है। और यही पारे की अधिकता हमारे शरीर की रक्त कोशिकाओं में इकट्ठा होकर ब्लड को दिमाग तक पहुंचाने में बाधा बन जाती है। जिससे मीनामाटा नामक बीमारी हो जाती है। या इसके अलावा शरीर का एक अंग शून्य होकर लकवें का शिकार बन सकता है।