शादी के बाद हर लड़की अपना घर छोड़कर दूसरे घर में प्रवेश करती है। जहां उसकी नए लोगों के बीच एक नई जिंदगी की शुरूआत होती है। उस दौरान उस नए घर जाने पर वहां के लोगों के बीच अपनी खास जगह बनानी पड़ती है। तो ऐसे समय में आपको क्या करना चाहिए कि आपके घर के लोग आपके स्वभाव के कायल हो जाए।
इसके लिए आपको कुछ बाते जानना काफी जरूरी है कि ससुराल जाते ही कुछ ऐसे काम हैं, जिनको करने से बचना जरूरी होता है। यदि आप चाहती हैं कि आपका ससुराल पक्ष आपसे खुश रहें और आपकी छवि उन पर अच्छी बनें, तो इसके लिए आप ऐसी बिना वजह कोई गलत हरकते ना करें और वो गलत हरकतें क्या हैं जाने इस आर्टिकल को पढ़कर…
Image Source:
गुस्सा ना करें
नए घर में जब कोई नई नवेली दुल्हन प्रवेश करती है तो वो उस जगह के सदस्यों के स्वभाव से अंजान रहती है और घर के सभी सदस्यों का व्यवहार भी अलग अलग होता है। ऐसे में यदि उस घर का सदस्य किसी बात को लेकर आपके मायके वाले के लिए या आपको कुछ बोल देता है तो उनकी बात का बुरा मान कर तुरतं पलट कर जबाब कभी ना दें। क्योंकि सभी सदस्यों के स्वभाव को जानने में आपको थोड़ा समय जरूर लगेगा पर इसके पहले ही लोग आपको आपने दिल में बसा लेंगे।
Image Source:
बहस करने से बचें
दुल्हन के नए घर पर आने से सभी का मन करता है कि उसके नजदीक बने रहें और जब आपके घर का कोई सदस्य आपसे किसी बात को करने के लिए कहता है तो आपको हंस करके उसको स्वीकार कर लेना चाहिए। इसके अलावा काफी थकी होने के कारण काम नहीं कर पा रही हैं तो प्यार के साथ घर की सबसे अहम सदस्य सासु मां या ननद को इसके बारें में बता देना चाहिए। सौपें गए काम को मुंह बनाकर किसी को गलत जबाब ना दें। इससे उनका अपमान होगा।
Image Source:
सदस्यों की बुराई ना करें
घर की नई नवेली दुल्हन को हमेशा सभी के साथ सामान्य व्यवहार करते हुए हंस कर बोलना चाहिए ना कि बुराई का सहारा लेना चाहिए। क्योंकि सभी की दृष्टि आने वाली नई नवेली दुल्हन की प्रतिक्रियाओं पर ही रहती है। ऐसे समय में आपको किसी की भी बुराई नहीं करनी चाहिए। इससे घर के टूटने का डर बन जायेगा।
Image Source:
गुमसुम ना रहें
ससुराल जहां आप बिल्कुल अकेली होती है। उस दौरान आपके पति के अलावा आपके नजदीक कोई नहीं होता है। पति के बाहर चले जाने के बाद आप बिल्कुल अकेली हो जाती है। इस दौरान आप ससुराल के सदस्यों के करीब आने की कोशिश करें। उनकी हर पसंद को जानने की कोशिश करें। घर के सदस्यों के साथ छोटे बच्चों को भी अपने करीब लाने की कोशिश करें। इससे आप सबके बीच में बैठकर सबके दिल में अपनी एक खास जगह बना लेंगी। धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ जाने के बाद आप गुमसुम रहने की जगह खिलखिलाने लगेंगी।