हर लड़की का सपना होता है कि उसकी त्वचा गोरी सुंदर और चमकदार दिखे। जिससे उसका आकर्षण सबसे हटकर हो क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। इस तरह के आकर्षण को पाने के लिए हर लड़कियां बाजार की ओर रुख कर महंगे से महंगे कॉस्मैटिक प्रॉडक्ट्स का उपयोग करने लगती है। जिसके परिणाम मात्र कुछ ही क्षणों के होते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे प्राकृतिक चीजों से बने फेसपैक के बारे में बता रहें हैं, जिसका उपयोग नियमित रूप से चेहरे पर करने से आप प्राकृतिक आकर्षण पा सकती है। इसका असर मात्र कुछ ही पलों का नहीं बल्कि लंबे समय तक बना रहता है। तो आइये जानते है चेहरे पर लगाने के लिए संतरे के जूस और एलोवेरा के मिश्रण से तैयार फेसपैक को बनाने का तरीका।
Image Source:
सामग्री-
- संतरे का जूस – 3 चम्मच
- एलोवेरा – 2 चम्मच
बनाने का तरीका-
संतरे के रस में एलोवेरा का जेल निकालकर दोनों को एक साथ मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें और इसे अपने फेस पर लगाकर करीब 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें।
इसके फायदे-
त्वचा का रूखापन दूर करे –
प्राकृतिक चीजों से तैयार इस पेस्ट में त्वचा को मॉइस्चराइज करने वाले गुण होते हैं, जिससे स्किन की ड्रायनेस दूर होती है और त्वचा मुलायम बनती है।
Image Source:
झुर्रियां मिटाए-
संतरे और एलोवेरा के सार से तैयार हुये पेस्ट में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की अधिकता होती है। जिससे एजिंग प्रोसेस धीमा पड़ जाता है और त्वचा में समय से पहले आने वाली झुर्रियां दूर हो जाती है।
Image Source:
छोटे मोटे घाव को दूर करे –
एलोवेरा में प्राकृतिक रूप से एंटीबॉयोटिक के गुण पाये जाते है जो शरीर के छोटे मोटे घाव को सुखाकर उसे दाग रहित कर देता है। चेहरे के दाग को हटाने के लिए ये पेस्ट सबसे अच्छा उपचार माना गया है।
Image Source:
गोरा बनाए –
संतरें में विटामिन सी की अधिकता होती है। जो त्वचा की गहरी से सफाई कर त्वचा को गोरा बनाती है। इसके साथ ही एलोवेरा का जेल त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालने में सहायक होता है।
Image Source:
ब्लैकहेड निकाले –
संतरे और एलोवेरा से बना ये पेस्ट चेहरे पर लगाने से रोम छिद्र खुल जाते है जिससे फेस की सारी गंदगी बाहर आ जाती है और फेस के ब्लैकहेड्स भी दूर होते हैं।