शादी का समय आते ही घरों में हर तरह की तैयारियां देखने को मिलती हैं। सभी लोग फैशन के अनुसार सजने के लिए नए-नए स्टाइलिश कपड़ों को खरीदना शुरू कर देते हैं। वहीं सभी महिलाएं साड़ी से लेकर श्रंगार के सभी समानों को खरीदने में जुट जाती हैं। लड़की की शादी के समय उसकी तैयारी का खास ध्यान रखना पड़ता है। जिसमें ज्यादाकर लोग कपड़ों और ज्वैलरी को ही खास महत्व देते हैं, पर यदि इसमे आप वेडिंग ड्रैस के साथ वेडिंग सैंडल्स का सिलेक्शन सही तरीके से करती है तो एक दुल्हन की सुंदरता में आप चार-चांद लगा सकती हैं। इसलिए इस खास दिन में पहनी जाने वाली वेडिंग सैंडल्स के लिए समय थोड़ा अलग से निकाले। जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपके समय और पैसा दोनों की बर्बादी का कारण बन सकता है।
Image Source:
वेडिंग सैंडल्स की खरीददारी के समय रखें इन बातों का खास ध्यान
1. हाई हील की सैंडल्स वैसे तो हर ड्रेस के साथ आपको ग्लैमरस लुक देती है, लेकिन इसका चुनाव करते समय आप इन बातों का विशेष ध्यान दे। आप इसे पहनने में कंफर्ट महसूस करें और आप उतनी ही हील पहने जितने की आदत आपको हो।
Image Source:
2. शादी के लिए वेडिंग सैंडल्स या जूतों का साइज अच्छी तरह से चेक कर लें। गलत साइज होने पर सही समय पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए इसे पहनकर आप पूरी तरह से कंफर्ट हो जाएं। इसके लिए भलें ही आपको ज्यादा समय लगे पर पूरा समय लेते हुए सही फिटिंग की सैंडल्स खरीदें। इसकी शॉपिंग आप शाम को करें।
Image Source:
3. सैंडल्स की शॉपिंग के वक्त आप अकेली ना जाएं, बल्कि अपने साथ किसी दोस्त, बहन या मां को साथ ले जाएं। सभी की सही सलाह से आप वेडिंग सैंडल्स का चुनाव करें। क्योंकि किसी एक की पसंद बाद में परेशानी का कारण बनती है।
Image Source:
4. शादी पर पहनी जाने वाली ब्राइडल ड्रेस की फिटिंग देखने के लिए आप पहले सैंडल्स पहन लें। इसके बाद फिटिंग की सही जांच करें।इससे आपको लहंगे की सही लंबाई के बारे में पता चल जाएगा।
Image Source:
5. शादी पर पहनने वाली सैंडल्स को खरीदने से पहले शॉप में पहन कर अच्छी तरह घूमें, ताकि आपके पैरों की सही फिटिंग के बारे में पता चल जाएं और खरीदने के बाद घर पर पहनकर भी टहले, जिससे वो सही तरीके से एडजस्ट जाये और आपको अपने स्पेशल डे में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़ें। यदि शादी के समय डांस का की प्रोग्राम है तो इसे पहले से पहन कर प्रैक्टिस भी कर लें।
Image Source:
6. नई सैंडल शुरू में थोड़ा सा स्लिपरी होती है इसलिए इसके सोल्स पर पहले चमड़े का सोल लगवा लें या फिर इसे सैंडपेपर से हल्का-सा रगड़ लें।
Image Source:
7. शादी के दिन हाई हील्स पहनकर ज्यादा देर तक खड़े होना मुश्किल सा हो जाता है, इसलिए जब भी मौका मिले आप बैठ जाएं। जिससे आपके पांव को तकलीफ ना हो।