दालों को सेहत का खजाना माना जाता है। सभी दालें किसी न किसी रूप में हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं। शरीर के लिए दालों के फायदे से तो शायद आप सभी परिचित होंगे, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं त्वचा के लिए मसूर की दाल के फायदे। आपको बता दें कि मसूर की दाल त्वचा के लिए बड़े पैमाने पर फायदेमंद होती है। यह आपकी त्वचा में एनर्जी पहुंचा कर उसमें नई जान डाल सकती है। तो चलिए जानते हैं मसूर की दाल की कुछ ऐसी ही
खूबियां-
स्किन लाइटनिंग- ये साधारण सी दिखने वाली दाल आपको दे सकती है दमकती हुई त्वचा। मसूर दाल का उपयोग करने के लिए इसे दरदरा पीस लें। फिर इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी और गुलाबजल मिलाकर एक पोस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर लगा कर सूखने दें। इसके बाद हल्के हाथों से इसे स्क्रब करते हुए ठंडे पानी से धो लें।
टैन रिमूवल- अगर टैन्ड स्किन की वजह से आप अपनी पसंदीदा ड्रेस नहीं पहन पा रही हैं तो मसूर दाल की दाल आपके काफी काम आएगी। इसके लिए मसूर की दाल को महीन पीस लें। फिर इसमें टमाटर का रस मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे, गले और अन्य उन जगहों पर लगाएं जो टैन्ड हों। सूखने के बाद इसे धो लें। इसे कुछ समय तक एक सप्ताह में दो बार इसे लगाएं।
Image Source:
रूखी त्वचा- रूखी त्वचा कभी किसी को पसंद नहीं होती। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मसूर दाल को दूध में भिगोकर रातभर के लिए रख दें। सुबह इसे पीसने के बाद इस पेस्ट में एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन और कुछ बूंदें बादाम तेल की मिला कर नहाने से 10-15 मिनट पहले अच्छी तरह से अपने चेहरे और पूरे शरीर पर लगाएं। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
Image Source:
पिंपल्स- पिंपल्स चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इससे निजात पाने के लिए मसूर दाल को महीन पीसने के बाद सूखे संतरे का पिसा हुआ छिल्का, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। रिजल्ट देख कर आप भी चकित रह जाएंगी।