गर्मियों में आपके घर को कूल-कूल रखेंगे ये उपाय

-

गर्मी इन दिनों पूरे चरम पर है। चुभती जलती गर्मी से हर कोई परेशान है और इससे राहत पाने के लिए कोई न कोई उपाय अपना रहा है। दिन में कई बार नहाना, ठंडी चीजों का सेवन, एसी, कूलर आदि के जरिए गर्मी से कुछ हद तक निजात पाने की कोशिश की जाती रहती है। इस मौसम में शरीर के ठंडा रहने के साथ-साथ घर का भी ठंडा होना जरूरी है। तभी हमें पूरी तरह से राहत मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों को जिनके जरिए इस तपिश भरे मौसम में हम अपने घर को कूल-कूल रख सकते हैं। इन तरीकों को अपना कर आप अपने घर को प्राकृतिक रूप से ठंडा रख सकती हैं।

1. घर में वेंटिलेशन होना सबसे जरूरी है। वेंटिलेशन की सही व्यवस्था करने से आपको काफी राहत महसूस होगी।

home cool in summers 1Image Source:

2. ज्यादातर लोग अपने घर को पूरी तरह से पैक रखना पसंद करते हैं, पर गर्मी के दिनों में ऐसा ना करें। हर रोज शाम को घर के खिड़की और दरवाजे खोल दें। इससे घर के अंदर की गर्म हवा बाहर निकलेगी, जिससे घर ठंडा रहेगा।

home cool in summers 2Image Source:

3. गर्मी में ज्यादातर लोग हल्के रंग के कपड़े पहनते हैं। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर की खिड़कियों और दरवाजों पर हल्के रंग के पर्दे लगाएं व हल्के रंग की बेडशीट भी बिछाएं। जहां तक संभव हो कॉटन का ही यूज़ ज्यादा करें।

home cool in summers 3Image Source:

4. गर्मी से राहत देने में पेड़ पौधे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह तो हर कोई जानता है कि आजकल ज्यादातर लोग बहुमंजिला फ्लैट्स में रहते हैं। ऐसे में घर के बाहर गार्डेन होना सभी के लिए संभव नहीं होता। अगर आपके घर में छोटी सी बालकनी है तो उसी में कुछ गमले रखे दें और उसमें पौधे लगा दें। इससे आपके घर का लुक तो बढ़ेगा ही, साथ ही कुछ हद तक घर में भी ठंडक बनी रहेगी।

home cool in summers 4Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments