हर लड़की की चाहत होती है कि उसके बाल खूबसूरत दिखने के साथ ही उनमें से अच्छी खुशबू भी आए, जिसके लिए वह कई तरह के उपचारों का इस्तेमाल करती है। कभी कोई महंगा सीरम तो कभी कई तरह की प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना।
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप बालों से आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं। आपको अब इसके लिए महंगे उत्पादों का इस्तेमाल करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
1. बॉडी स्प्रे –
आप अपने बॉडी स्प्रे को बालों पर लगा लीजिए, इससेआपके बालों में से अच्छी खुशबू आती रहेगी। इसके लिए आप एक अच्छी क्वालिटी का स्प्रे खरीदें।
Image Source:
2. खुशबू युक्त शैंपू लगाएं –
अगर आपका शैम्पू खुशबूदार है, तो ऐसे में आप बालों से आने वाली बदबू से बेफ्रिक रहें। क्योंकि आपके बालों से आने वाली बदबू से आपका शैम्पू आसानी से लड़ सकता है।
Image Source:
3. ड्राई शैम्पू –
जब आपका मन बालों में शैम्पू करने का ना हो तो ऐसे में आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं, ऐसा करने से आपके बाल चिपचिपे नहीं होंगे और बालों से अच्छी खुशबू आती रहेगी।
Image Source:
4. हेयर मास्क का इस्तेमाल करें –
अपने बालों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए हेयर मास्क लगाएं। हेयर मास्क की खुशबू आपके बालों में सप्ताह भर रहेगी। इसी के साथ आपके बालों को मजबूती भी मिलती हैं।
Image Source:
5. लीव इन कंडीशनर –
आप शायद इस बात को नहीं जानते हैं कि लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करने से हमारे बालों में काफी खुशबू आने लगती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें फलों की खुशबू होती है, यह हमारे बालों को नमी प्रदान करते हैं।