अब तक आप कोका-कोला का इस्तेमाल कोल्ड ड्रिंक के तौर पर करते थे, लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल अपनी सुंदरता निखारने में भी कर सकती हैं। जानना चाहती हैं कैसे? दरअसल कोका-कोला का इस्तेमाल आपको अपने चेहरे पर नहीं बल्कि अपने बालों पर करना है, जी हां, इसका इस्तेमाल कर आप आसानी से बालों को कोमल और चमकदार बना सकती हैं। फिर चाहे आपकी उम्र कुछ भी क्यों ना हो।
यह भी पढ़े : तेल और शैंपू के बिना ऐसे करें बालों की देखभाल
Image Source:
कोका-कोला बालों में एक बेहतरीन चमक बनाएं रखता है, यह बालों को कोमल बनाने में भी मदद करता है। लेकिन अब आप सोच रही होंगी कि आखिर कोका-कोला से आखिर बाल सॉफ्ट कैसे होते हैं, तो आइए हम आपके इस सवाल का जवाब दे ही देते हैं। दरअसल आप कोका-कोला से अपने बालों को धो सकती हैं। इससे बालों को धोने के बाद आप 10 मिनट तक इसे बालों पर ही लगा रहने दें। इसके बाद जब 10 मिनट पूरे हो जाए तो आप सीधे शैम्पू कर लें, बालों को सूखने के बाद आपको फर्क अपने आप नजर आ जाएगा।
Image Source:
यह भी पढ़े : शैम्पू नहीं प्राकृतिक तरीकों से धोएं बालों को