समय के साथ हमारी में होने वाली झुर्रियों को छुपाया नहीं जा सकता। इसका प्रभाव हमारी त्वचा में अलग से ही देखा जा सकता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा की नमी खोने लगती है। लचीलापन भी खत्म होने से त्वचा में झुर्रियां दिखने लगती है। दमकती त्वचा का आकर्षण खोने लगता है। इन सभी का कारण होता है, हमारे शरीर में इलास्टिन और कोलेजन हॉर्मोन्स के स्तर का कम होना। इसके अलावा ऐसे और भी कई कारण होते हैं जिससे हमारी त्वचा ज्यादा प्रभावित होती है, जैसे सूरज की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणों की वजह से भी चेहरे पर बढ़ती उम्र का प्रभाव दिखने लगता है। क्योंकि इनकी वजह से इलास्टिन और कोलेजन हॉर्मोन्स के निर्माण की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए अल्ट्रावॉयलेट किरणों के कारण चेहरे को नुकसान पहुंचता है और झुर्रियां दिखने लगती हैं।
Image Source:
हमारी त्वचा में शुष्क हो या फिर नमी युक्त, ऐसी समस्याओं को दूर करने का प्रयास हर एक महिलाएं करना चाहती है। अपनी त्वचा में प्राकृतिक सुंदरता को लाने के लिए वह कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं और कई तरह के ब्यूटी ट्रीट्मेंट्स भी करवाती हैं। लेकिन अपने चेहरे की नमी और खूबसूरती के लिए आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीट्मेंट्स की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो घर पर बनें फेस पैक की मदद से अपनी सुंदरता को बरकरार रख सकती है और त्वचा में कसाव लाकर चेहरे में वही पुरानी खूबसूरती को फिर वापस लौटा सकती है। इससे ना केवल आप जवां बनी रहेगी बल्कि और भी अधिक आकर्षक भी दिखेंगी।
1. खीरे का मास्क –
खीरे का उपयोग हमारे शरीर के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही त्वचा के लिए इसका उपयोग एक राम बाण के समान होता है। यह त्वचा की नमी को बनाये रखने के साथ त्वचा को जंवा बनाये रखने का काम करता है। खीरे से बने फेसपैक से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है। इसे बनाने के लिए पहले कद्दूकस किए हुए खीरे में अंडे की सफेदी व कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और कुछ देर बाद चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से आपकी स्किन मुलायम और जवां दिखेगी।
Image Source:
2. दूध व चॉकलेट से बना फेस पैक –
दूध व चॉकलेट पाउडर से बना फेस मास्क हमारी बढ़ती उम्र को कम करके त्वचा को जवां बनाए रखने मदद करता है। यह त्वचा के लिए सबसे कारगार एंटी एजिंग मास्क माना जाता है। इसे बनाने के लिए आपको दूध और चॉकलेट पाउडर को मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर दस मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद जब मास्क सूख जाए तो नार्मल पानी से चेहरा धो लें।
Image Source:
3. शहद और ओटमील-
चेहरे की खूबसूरती और एजिंग के प्रभाव को कम करने के लिए यह मास्क काफी अच्छा माना जाता है। इसे बनाने के लिए ओटमील और शहद को एक बराबर मात्रा में मिलाकर मिक्स कर लें। ऐसा करने के लिए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब चेहरे को बहुत हल्के गर्म पानी से धो लें। अगर आप नियमित रूप से इस मास्क को चेहरे पर लगाएंगी तो आपको फर्क नजर आने लगेगा और आपकी त्वचा काफी अच्छी लगने लगेगी।