अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आप सेल्फी के लिए काफी पागल हैं तो आप खुद को सेल्फी क्वीन के नाम से पुकार सकती हैं। जी हां, दरअसल लड़कियों को हमेशा से ही पसंद होता है कि सब उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से जाने। आपके फोन के आगे वाला कैमरा आपके लिए एक बेहतरीन जरीया है जहां से आप सेल्फी ले सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि वह कौन कौन सी बाते हैं जिनसे आप खुद को सेल्फी क्वीन कह सकती हैं।
Image Source:https://media.indiatimes.in
यह भी पढ़ेः कैसे ले सकते हैं एक बेस्ट सेल्फी ?
1. आपका चेहरा हमेशा सेल्फी के लिए रहता हो तैयार-
यह लगभग हर लड़की के साथ होता है, जैसे ही कैमरा ऑन हो जाता है, आपका चेहरा अपने आप खुश होकर सेल्फी के लिए पोज करने लग जाता है। लगभग हर ग्रुप में ऐसी लड़कियां होती ही हैं।
Image Source:https://img01.ibnlive.in/
2. दिन की शुरुआत होती हो सेल्फी के साथ-
भले ही आपका लुक काफी मेसी हो या आपके बाल खराब हो, आप हर लुक में सेल्फी लेना नहीं भूलती हैं तो आप भी सेल्फी क्वीन की कैटेगिरी में आती हैं।
Image Source:https://www.fashionlady.in/
3. जगह की परवाह ना करना-
आप भले ही एक मॉल में हो या किसी एम्यूजमेंट पार्क में या फिर किसी शादी के समारोह में, आप हर जगह अपनी परफेक्ट सेल्फी लेना नहीं भूलती तो आप भी इस लिस्ट में आती हैं।
Image Source:https://pbs.twimg.com
4. अगर आप पार्टी के लिए नहीं बल्कि सेल्फी के लिए तैयार होती हो –
जब कभी कोई भी समारोह या पार्टी हो और आप पार्टी के लिए तैयार ना होकर अगर सिर्फ सेल्फी के लिए तैयार होती हैं, तो आप खुद को सेल्फी क्वीन कह सकती हैं।
Image Source:https://i0.wp.com
5. अगर आपका निकनेम पाउट क्वीन या डक हैं-
अगर आप हर फोटो में एक ही एक्सपे्रशन देती हैं और आपके दोस्त आपको पाउट क्वीन या डक कहते हैं तो आप खुद को सेल्फी क्वीन कह सकती हैं।
Image Source:https://media2.intoday.in/i
6. अगर आपका फोन सेल्फी से भरा हुआ हो –
अगर आपका फोन सेल्फी से भरा हुआ हो और आप अपनी इन सेल्फी को फोन से डिलीट नहीं करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप खुद को सेल्फी क्वीन कह सकती हैं।
Image Source:https://1.bp.blogspot.com/
यह भी पढ़ेः फोटोग्राफी के जरिए बनाएं अपनी शादी को यादगार
7. कोई भी कमेंट आपके मुड को खराब नहीं करता हो-
अगर आप अपने सेल्फी की तस्वीर को इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी अन्य सोशल साइट्स पर डालती हैं और उनमें आने वाले कमेंट से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता हो तो आप सेल्फी क्वीन हैं।
Image Source:https://technologi8t.com/
8. अगर आप घंटों शीशे के सामने समय बिताती हैं-
अगर आप अपने दिन के 2 से 3 घंटे शीशे के सामने खड़े होकर अपने एक्सप्रेशन पर ध्यान देती हैं, ताकि आपकी सेल्फी अच्छी आएं तो आप सेल्फी क्वीन हैं।
Image Source:https://www.hdfinewallpapers.com/
9. फेवरेट साइट – इंस्टाग्राम
जहां एक ओर लोग व्हाटऐप और फेसबुक में लगे हुए हैं, तो वहीं अगर आपका फेवरेट साइट इंस्टाग्राम है तो आप खुद को इस सेल्फी क्वीन के श्रेणी में डाल सकती हैं।
Image Source:https://www.engagor.com/
10. अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की नकल करना-
अगर आप भी ऐसा करती हैं तो यकीनन आप सेल्फी क्वीन हैं।
Image Source:https://www.apnatimepass.com/
11. आपके दोस्त भी आप ही की तरह सेल्फी लेने में माहिर हों –
अगर आपके कई दोस्त भी आप ही की तरह सेल्फी लेने में माहिर हों, और जो नहीं है उसे आपने बना दिया हो, तो आप सेल्फी क्वीन हैं।